राकेश कुमार शर्मा: जसूर: 05.09.2018
नूरपुर की बेटी अनीता ठाकुर दिल्ली में एक बार फिर प्रदेश का नाम रोशन करने को कमर कस चुकी है। मिक्सड मार्शल आर्ट में नाम चमकाने वाली नूरपुर विकास खंड के कुखेड़ गांव की अनीता अब दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 20 से 23 सितम्बर के बीच होने वाली वल्र्ड क्वालीफाईंग चैंपियनशिप में भाग लेगी। इस चैम्पियनशिप में देश ही नहीं बल्कि विदेशीे प्रतिभागी भी भाग लेंगे। इसलिए क्वालीफाईंग चैंपियनशिप में जबरदस्त मुकाबले देखने को मिलेंगें इसकी उम्मीद सभी को है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में मिक्सड मार्शल आर्ट में दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में सोना जीत कर लौटी अनीता से सभी को बहुत सारी उम्मीदे हैं। मिक्सड मार्शल आर्ट जुडो, कुश्ती व बाॅक्सिंग में पहली महिला हिमाचली महिला खिलाड़ी अनीता जो कि लड़कों को भी पल में धूल चटा देने की क्षमता रखती है क्वालीफाईंग चैंपियनशिप की तैयारी के लिए खूव पसीना बहा रही है। अनीता को पूरा विश्वास है कि वो क्वालीफाई कर प्रदेश का नाम उंचा करेगी।
वहीं अनिता के कोच अमित राणा जो अनिता के साथ कई अन्य छात्र-छात्राओं को फ्री में प्रशिक्षण देते हैं का कहना है कि पिछली प्रतियोगिता की अपेक्षा इस बार अनिता का अभ्यास दोगुना किया गया है और उन्हें पूरा विश्वास है कि अनीता इस प्रतियोगिता में प्रदेश का नाम रोशन करेगी। उनका कहना है कि अनीता की इस जीत के बाद उसे बहरीन में होने वाली प्रतियोगिता में क्वालीफाई करने का अवसर मिलेगा।
No comments:
Post a Comment