राकेश कुमार शर्मा: जसूर: 01.09.2018
पुलिस थाना नूरपुर तहत पड़ते गांव धनेटी भूरियां गांव में एक व्यक्ति की दिन दिहाड़े हत्या का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक निरंजन (45) जो कि मानसिक हालत भी ठीक नहीं थी की कुछ लोगों ने दिन दिहाड़े डंडों से पीट पीट कर हत्या कर दी गई। आरोप है कि धनेटी भूरियां गांव के ही एक परिवार के कुछ सदस्यों ने निरंजन को गांव से करीब दो किलोमीटर दूर ले जाकर उस पर डंडों से हमला कर दिया। इस हमले से निरंजन बहुत बुरी तरह से घायल हो गया। इस बात की सूचना मिलते ही निरंजन का भाई तुरंत मौके पर पहुंचा और निरंजन को घर गाड़ी में विठा कर धर ले आया। परविार के सदस्यों ने निरंजन की गंभीर की हालत को अस्पताल ले जाना चाहा लेकिन निरंजन ने घावों की ताव न सहते हुए घर पर ही दम तोड़ दिया। वहीं मारपीट के आरोपी परिवार वालो ने निरंजन पर उनकी लड़की से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाए हैं। इस मामले में डीएसपी नूरपुर साहिल अरोड़ा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी परिवार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
No comments:
Post a Comment