Monday, September 10, 2018

अगर मांगें न मानी तो ट्रैक्टर खड़े करेंगें पुलिस थानों के आगे

राकेश शर्मा: जसूर: 10.09.2018

अगर सरकार ने तुरंत हमारी हमारी मांगों पर विचार नहीं किया तो मजबूरत हमें अपने ट्रैक्टर पुलिस थानों के आगे खड़े करने पडेंगें। यह कहना है पुलिस प्रशासन द्वारा खनन के नाम पर चालान कर वसूले जा रहे भारी भरकम जुर्माने की वजह से बेहद परेशान तथा लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे नूरपुर व फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के ट्रैक्टर मालिकों। इस विरोध प्रदर्शन में अव उन्हे चुने हुए प्रतिनिधियों का साथ मिलना भी शुरू हो गया है। ट्रैक्टर मालिकों द्वारा अपनी मांगों को लेकर जारी प्रदर्शन के बीच सोमबार को पंचायती राज प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष व भलेटा पंचायत के प्रधान बिक्रम सिंह (छुन्ना) ट्रैक्टर मालिकों से मिल कर अपना सहयोग देने की बात कही। उन्होने ट्रैक्टर मालिकों की मांगों का जायज ठहराते हुए सरकार से ट्रैक्टर मालिकों की मांगों को लेकर तुरंत प्रभावी कदम उठाने का आग्रह किया है। वहीं ट्रैक्टर यूनियन के प्रधान शरबन पठानियां ने सरकार को आगाह किया कि अगर शीघ्र ही उनकी मांगों पर सरकार ने कोई उचित निर्णय नहीं लिया तो ट्रैक्टर मालिकों का यह शांतीपूर्ण प्रदर्शन उग्र आंदोलन का रूप ले सकता है। जिसकी सारी जिम्मेवारी सरकार की होगी। वहीं जिला कांग्रेस महाचिव सुशील मिंटू ने भी ट्रैक्टर मालिकों को चालान के नाम तंग करने पर अपना विरोध जताया। इस मौके पर विजय कुमार, साहिल, सन्नी, मक्खन, मट्टो, शिंबू, सुखु सहित अनेक ट्रैक्टर मालिक मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment