Wednesday, September 26, 2018

28 सितंबर को दवा विक्रेताओं का देशव्यापी बंद?

राकेश शर्मा: जसूर: 26.09.2018

जिला कांगड़ा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोेसिएशन के महासचिव मनोज गुप्ता ने कहा कि 28 सितंबर को दवा विक्रेताओं का देशव्यापी बंद को पूरा समर्थन किया जाएगा व 28 सितंबर को जिला कांगड़ा के सभी दवा विक्रेता देशव्यापी बंद को पूरा समर्थन करेंगे  व अपनी दुकानें बंद रखेंगे।                                                
जिला कांगड़ा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोेसिएशन के महासचिव मनोज गुप्ता व  प्रधान स्वरूप गुप्ता ने संयुक्त बयान में बताया कि यह बंद ऑनलाइन दवाई व्यापार के विरोध में किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि यह बंद मानवता के स्वास्थ्य के साथ हो रहे खिलवाड़ की रोकथाम के लिए ,युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से बचाने के लिए, दवाओं के अभाव को रोकने के लिए, अनैसर्गिक प्रतिस्पर्धा के विरोध, दवा विक्रेता की आजीविका की सुरक्षा के लिए वह व्यक्तिगत पेशेंट काउंसलिंग को कायम रखने के लिए किया जा रहा है।  उन्होंने सरकार की दोगली नीति पर भी प्रश्न उठाया है उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफ दवा विक्रेताओं को दवाइयों का हिसाब रखने के लिए कह रही है जबकि दूसरी तरफ ऑनलाइन दवाइयां शुरू होने से यह दवाइयां फिर शुरू हो जाएंगी, जिससे पहचान करना मुश्किल हो जाएगी कि यह असली है या नकली है ।           

No comments:

Post a Comment