Tuesday, September 25, 2018

जानिए कहां गिरे रिहायशी मकान और उस समय कहां थे घरवाले

राकेश शर्मा: जसूर: 25.09.2018


उपमंडल जवाली की पंचायत लुधियाड के गांव दरकाटी में मंगलवार सुबह दो कच्चे रिहायशी मकान अचानक भरभरा कर गिर गए। जिससे आसपास एकदम अफरा तफरी का महौल बन गया। लेकिन गनीमत यह रही कि दो मकानों के गिरने पर कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। जिस समय मकान गिरे उस समय परिवार को कोई भी सदस्य घर के अंदर मौजूद नहीं था अन्यथा कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि मकानों के गिरने से राज कुमार पुत्र बृज लाल तथा जोगिंदर सिंह पुत्र धर्म चन्द जो कि दोनों ही गरीबर परिवारों सें संबध रखते हैं को भारी आर्थिक नुकसान का अनुमान है। स्थानीय पंचायत प्रधान प्रवीण कुमारी ने मौके पर आ कर स्थिति का जायजा लिया।  प्रवीण कुमारी ने प्रशासन से मांग की है कि दोनों गरीव परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए ताकि उनको हुए नकसान की भरपाई की जा सके। 

No comments:

Post a Comment