Friday, September 28, 2018

पहलवान रवि धूमछेड़ी की आकस्मिक मृत्यु पर शोक व्यक्त

राकेश शर्मा: जसूर: 28.09.2018

नूरपुर की समस्त दंगल कमेटियों की शुक्रवार को एक विषेश बैठक का अयोजन कर नौजवान व उभरते हुए पहलवान 25 बर्षीय रवि धूमछेड़ी की असमय मृत्यु पर शोक व्यक्त किया गया। उल्लेखनीय है कि गत दिनों जब रवि पहलवान ग्वालियर में छोटी झण्डी के लिए कुश्ती लड़ रहा था तो पचास मिन्ट तक लगातार कुश्ती लड़ने पर अचानक बेहोश हो गया। और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही पहलवान रवि हम सव को हमेशा के लिए छोड़ कर चला गया। 
बैठक में नूरपुर कुश्ती संघ के अध्यक्ष सुशवीन पठानिया, महासचिव रुपेश डडवाल तथा सचिव निर्मल ठाकुर तथा हिमाचल कुश्ती संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश टोनी विशेष रुप से उपसिथत रहे। सुशवीन पठानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पहलवान रवि मूलतः मध्य प्रदेश के इन्दौर के रहने वाले थे। रवि पंजाब के पलविन्द्र धूमछेडी के धूमछेडी अखाडे में जोर करते थे। रवि अपने बूढे माता-पिता का एकमात्र सहारा था। रवि के पिता गजानन्द भी एक नामी पहलवान रह चुके हैं। रवि पहलवान को लगातार दो वर्षो तक मध्य-प्रदेश केसरी का खिताव अपने नाम करने का गौरव भी प्राप्त था। इसके अतिरिक्त रवि पहलवान पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल व उत्तर भारत के कई राज्यो में भी अपनी कला का जौहर दिखा चुका है और उसकी कुश्ती के काफी दिवाने इन इलाकों में हैं जिन्हे कि रवि की असमय मौत से गहरा दुख पहुंचा है। पहलवान रवि धूमछेडी के इस आकस्मिक निधन पर नूरपुर क्षेत्र की विभिन्न कुश्ती कमेटियों जिनमें कुश्ती कमेटी गियोरा, बासा वजीरां, सदवां, पजांहड़ा, राजा का तालाब, झांझवां, खत्ता, गोलवां, गंगथ, मदोली तथा काथल आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया व दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए भगवान से प्रार्थना की। उन्होने कहा कि इस दुःख की घडी में हम पहलवान रवि के परिवार के साथ खड़े हैं।

No comments:

Post a Comment