Saturday, September 22, 2018

ट्रिपल एच (HHH) द्वारा शिविर का आयोजन

राकेश शर्मा: जसूर: 22.09.2018





एंजेल्स पब्लिक मॉडल स्कूल खन्नी में शनिवार को एक योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ट्रिपल एच (हिमालय हरिद्वार हॉस्पिटल) योग समिति के योगगुरू व संस्थापक तथा अंतर्राष्ट्रीय योग संयोजक वैस्ट हिमाचल अचीवमैंट अवार्ड, मोस्ट फेमस अवार्ड तथा योग प्रोमोटर अवार्ड से सम्मानित आयार्च रणजीत सिंह द्वारा छात्र-छात्राओं को योगासन तथा योग के विषय में विस्तारपूर्वक जानकरी देते हुए विभिन्न योगासनों ताड़ासन, वृक्षासन, शीर्षासन, कपालभाती तथा जलनेति आदि क्रियाओं का अभ्यास कराया तथा योग के लाभ के वारे में भी विस्तार से वताया। आयार्च रणजीत सिंह ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य भावी पीढ़ी जो कि राष्ट्र का भविष्य भी है को मानसिक व शारीरिक रूप से सुदृड़ व पुष्ट वनाना है। उन्होने कहा कि योग हमारी धरोहर व परम्परा का हिस्सा है। उन्होने बच्चों को सफलता को मूलमंत्र देते हुए समय का सदुपयोग करने की हिदायत दी। उन्होने कहा कि अगर समय का सदुपयोग किया जाए तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। 
वहीं प्रधानाचार्य किरण पठानिया ने आयार्च रणजीत सिंह का छात्र-छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी तथा योगक्रियाओं के वारे में विस्तार से वताने पर आभार प्रकट किया। किरण पठानिया ने कहा कि आजकल की भागदौड़ भरी जिन्दगी में हमें योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होने कहा कि योग प्रकृति व पूर्वजों द्वारा दिया गया बहुमूल्य उपहार है जो हमें बल बुद्धि तथा मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य प्रदान करता है जो कि जीवन का आधार है। 

No comments:

Post a Comment