राकेश शर्मा: जसूर: 30.10.2018
पत्रकार से मोबाईल छीनने तथा बीडीओ फतेहपुर के निष्कासन को लेकर अव शिवसेना केसरिया के साथ राजपूत सर्वहित कल्याण सभा भी मंत्री के व्यवाहार के खिलाफ मैदान में कूद पड़ी है। अभी तक शिवसेना केसरिया ही मंत्री से अपने अनुचित व्यवहार के लिए सार्वजनिक माफी की मांग पर थी लेकिन अब इलाके की राजपूत सर्वहित कल्याण सभा ने भी एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेज कर मांग की है कि मंत्री महोदय अपने शर्मनाक व्यवहार के लिए मीडिया से माफी मांगे तथा बीडीओ फतेहपुर का निलंबन तुरंत रद्द करें। सभा के कार्यबाहक प्रधान रणवीर सिंह सलारिया ने कहा कि अगर मंत्री माफी नही मांगता है तो हम भी शिब सेना का पुरजोर समर्थन करेंगे और उनके द्वारा किये जा रहे आंदोलन में जम कर सहयोग करेंगे।
इस मौके पर सभा के पूर्ब प्रधान जगदेव सिंह पठानिया, रघुबीर सिंह पठानिया, नरेंद्र मनकोटिया, बलजीत सिंह राणा, मोहिंदर सिंह राणा, दलबीर सिंह तथा सभा के अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment