राकेश शर्मा: जसूर: 22.12.2018
प्रदेश सरकार के 1वर्ष पूरा करने पर जिला कांगड़ा में मनाई जाने वाली पहली वर्षगांठ ऐतीहासिक एवं अभूतपूर्व होगी। यह पहला अवसर है जव कोई सरकार शिमला के वाहर अपनी पहली वर्षगांठ मना रही है। और यह जिला कांगड़ा व हिमाचल वासियों के लिए सवसे बड़े हर्ष की बात है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश सरकार व प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं देने के लिए स्वयं आ रहे हैं। यह कहना है प्रदेश भाजपा महामंत्री व प्रदेश सरकार की पहली वर्षगांठ पर धर्मशाला में होने जा रहे कार्यक्रम व प्रधानमंत्री रैली के मुख्य प्रभारी कृपाल परमार का। जसूर में एक पै्रस वार्ता को संबोधित करते हुए कृपाल परमार ने कहा कि यह एक सरकारी व पूरे प्रदेश का कार्यक्रम है, लेकिन इसके बावजूद भाजपा संगठन अपनी तरफ से प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को बधाई देने के लिए व प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए इस रैली को ऐतिहासिक व अभूतपूर्व बनाने के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेगा। उन्होने कहा कि इस रैली के लिए जिला कांगड़ा व चंबा के 20 विधानसभा क्षेत्रों पर विशेष फोकस किया जा रहा है। पार्टी में जिला प्रभारी विस्तारकों के अतिरिक्त 20 विधानसभा क्षेत्रों में रैली प्रमुख नियुक्त किए हैं। यह सभी प्रभारी 20 से 27 दिसंबर तक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में लोगों को रैली स्थल तक ले जाने का प्रबंध व उनकी देखरेख का इंतजाम करेंगे। परमार ने कहा कि सरकार द्वारा केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा लाभार्थियों को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संगठनात्मक जिला नूरपुर से लगभग 12000 लोगों को इस कार्यक्रम ले जाने का लक्ष्य है।
पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह सरकारी आयोजन व लाभार्थियों का सम्मेलन है इसमें किसी प्रकार का कोई सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग नहीं हो रहा, जबकि इसके विपरीत भाजपा पार्टी व संगठन अपनी पूरी ताकत से सरकार के साथ मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं। परमार ने कहा कि प्रदेश सरकार परिपक्व तरीके से चल रही है जबकि विपक्ष को समझ नहीं आ रहा कि वह अपनी भूमिका कैसे निभाए।
No comments:
Post a Comment