Wednesday, December 26, 2018

फोरलेन प्रभावितों के लिए प्रधान मंत्री धर्मशाला में करें फैक्टर दो की घोषणा

राकेश शर्मा: जसूर: 26.12.2018
प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी प्रदेश सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने का जश्न में शामिल होने धर्मशाला आ रहे हैं लेकिन इस जश्न के उन हजारों लोगों के लिए क्या मायने जो पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रस्तावित फोरलेन परियोजना से विस्थापित होने जा रहे हैं और उन्हे अपने तथा अपने बच्चों के भविष्य की चिंता सता रही हो। प्रधानमंत्री को चाहिए कि वे इस जश्न की खुशी में प्रस्तावित फोरलेन की बजह से विस्थापित होने जा रहे लोगों के दर्द को न भूलें और उन हजारों लोगों की मन की बात को समझते हुए फैक्टर दो के हिसाब से चार गुना मुआवजे की मांग को पूरा करने का धर्मशाला में एलान कर प्रभावितों के जख्मो पर कुछ हद तक मरहम लगाने का काम करें। यह कहना है प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवं नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन का।  महाजन ने देश के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि प्रधामंत्री प्रदेश सरकार के एक साल के कार्यकाल का जश्न मनाने के लिए आ रहे हैं तो पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रस्तावित फोरलेन योजना से हो रहे हजारों प्रभावितों की मांगों पर ध्यान केन्द्रित कर प्रभावितों को फैक्टर दो के तहत मुआवजा देने का ऐलान करें। जैसा कि प्रधानमंत्री ने अपनी मन की बात कार्यक्रम में भी कहा था कि फोरलेन प्रभावितों को फैक्टर दो के हिसाब से चार गुणा मुआवजा व् प्रभावित होने वाले परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी। अजय महाजन का कहना है कि इस योजना से कंडवाल से लेकर मंडी तक हजारों की तादाद में लोगों के रिहायशी मकान, कारोबारी परिसर और बहुमूल्य भूमि फोरलेन की जद में आएगी जिससे लोग उजड़ने के कगार पर पहुंच जाएंगें। वहीं इसके लिए अनेक संघर्ष समितियां और फोरलेन प्रभावित लोग लगातार प्रदेश सरकार से मांग करते आ रहे हैं कि उन्हें विस्थापन के बदले मिलने वाले मुआवजे के प्रारूप को सार्वजनिक किया जाए लेकिन प्रभावित लोगों को सही जानकारी ही नहीं मिल पा रही है। महाजन ने कहा कि फोरलेन की बजह से पौंग बाँध के निर्माण के कारण विस्थापित हुए अनेकों परिवारों को एक बार फिर विस्थापन का दंश झेलना पड़ेगा। पौंग बाँध विस्थापित अपने हकों की लड़ाई के लिए अभी भी संघर्षरत हैं। ऐसे में उन्हें एक बार फिर से उजड़ने का भय सता रहा है। इसलिए प्रधानमन्त्री तमाम संशयों को दूर करते हुए फोरलेन प्रभावितों को फैक्टर दो के हिसाब से मुआवजे की घोषणा धर्मशाला की रैली में करें। 

No comments:

Post a Comment