राकेश शर्मा : जसूर : 21.12.2018
तीन लाख से भी अधिक अधिकारियों की सदस्यता का प्रतिनिधित्व करने वाले देश के बैंक अधिकारियों के शीर्ष संगठन अखिल भारतीय बैंक अधिकारी संघ (एआईबीओसी) द्वारा शुक्रवार को अपनी विभिन्न मांगों को ले कर समूचे देश में आयोजित हड़ताल का प्रमुख व्यापारिक कस्बा जसूर में भी व्यापक असर देखने को मिला। वहीं हड़ताल के चलते उपभोक्ताओं को अपने बैंक सम्बन्धी कार्य निपटाने के लिए भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ज्यादातर उपभोक्ता इस हड़ताल से अनजान शनिवार और रविवार को अवकाश के चलते शुक्रवार को अपने बैंक संबधी कार्यों को निपटाने पहुंचे उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
इस मौके पर लदोड़ी ब्रांच से पुनीत, जसूर ब्रांच से सचिन महाजन, जसूर ब्रांच से पूनम शर्मा, जसूर ब्रांच से सुशांत, नूरपुर ब्रांच से रितेश, गंगथ ब्रांच से वरुण, जसूर ब्रांच से सुरिन्द्र सिंह, फतेहपुर ब्रांच से रोज़ी, जसूर ब्रांच से बलदेव राज, नूरपुर ब्रांच से प्रवीन, रैहन ब्रांच से विनय, इंदौरा ब्रांच से सतीष, डमटाल ब्रांच से गौतम तथा कंदरोड़ी ब्राच से अवदेश आदि बैंक अधिकारियों ने जसूर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के सामने अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की।
No comments:
Post a Comment