Saturday, December 22, 2018

APS जसूर (मठोली) में तांडव, लावणी व् गिद्दे की धूम के साथ देशभक्ति के तराने

राकेश शर्मा: जसूर: 22.12.2018

आधुनिक पब्लिक स्कूल जसूर (मठोली) में वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह वाटिका पैलेस में बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता व नूरपुर ब्लड डोनर क्लव के चेयरमैन राजीव पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। स्कूल प्रबंधन द्वारा मुख्यतिथि को समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत  माता मुख्यातिथि द्वारा सरस्वती माता के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित कर की। कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। जिसमें छठी कक्षा के छात्रो ने जय जय कारा, नर्सरी के बच्चों ने जम्प जम्प डांस, यू.के.जी. द्वारा आओ स्कूल चले हम व आज कल तेरे मेरे प्यार, एल.के.जी. द्वारा चाट्टी तो मधानी पर, पहली व दूसरी कक्षा के द्वारा सलाम नमस्ते व पापा जल्दी आ जाना, तीसरी व चैथी कक्षा के छात्रो द्वारा सर पे टोपी लाल, हवन करेंगे व स्टाप चाइल्ड लेवर पर डान्स, कक्षा पाचवी के छात्रो द्वारा बापू सेहत के लिए व शिव तान्डव,  इसी प्रकार सातवीं से दसवीं तक छात्रो ने देशभक्ति, लावणी व गिद्दा आदि प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।

मुख्यातिथि राजीब पठानियां ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि लक्ष्य की प्राप्ती के लिए स्त्र की शुरूआत से ही मेहनत शुरू कर देनी चाहिए। उन्होने कहा कि छात्रों को स्कूल के बाहर भी अनुशासन का पालन करना चाहिए। वहीं उन्होने बच्चों को नशे से दूर रहने की भी नसीहत दी। 
वहीं प्रधानाचार्य प्रधानाध्यापक सुशवीन पठानिया ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी व उन्होंने विशेष रुप से बताया कि सत्र 2017-18  में स्कूल के 32 छात्रो ने दसवीं की परीक्षा दी थी जिसमे 11 विद्यार्थीयों ने मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त किया। इन छात्रों को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से मेरिट प्रमाण पत्र दिए गए हैं। जिनमे शिवानी ने पूरे हिमाचल में 50वां , अर्पित शर्मा ने 55वां व प्रियान्शु ठाकुर ने 74वां स्थान प्राप्त किया। वाकी आठ विद्यार्थीयों ने पूरे हिमाचल प्रदेश में पहले 150 स्थानो में विभिन्न स्थान प्राप्त किए हैं। मुख्यातिथि राजीव पठानिया ने इन बच्चों को मेरिट प्रमाण-पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं मुख्यातिथि ने उपप्रधानाध्यापक निर्मल ठाकुर के साथ पूरे शैक्षणिक सत्र में अव्वल रहे विद्यार्थियों को पुरकृत किया। इस अवसार पर स्कूल चेयरमैन श्री खजूर सिह पठानिया, प्रबंधक ठाकुर केसर सिह, सोसाइटी सदस्य प्रवीण पठानिया व स्मस्त स्टाफ सदस्य  गुलशन, रीना, लीना, अन्जु, निधि, अनिता, वन्दना, मधु, मन्जु, सरला, बिन्दिया, अदिति, डिम्पल, रुचिका, सिमरन, पूनम, लक्ष्मी, सुमन, सुचेता, रजनी व मल्लिका तथा बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment