Wednesday, December 5, 2018

नूरपुर अस्पताल में आने वाल मरीजों के लिए शीघ्र ही मिलेगी घर बैठे पर्ची

राकेश शर्मा: जसूर: 05.12.2018

नूरपुर के सरकारी अस्पताल में अब मरीजों या उनके तीमारदारों को पर्ची वनबाने के लिए लंबी लंबी लाईनों में नहीं लगना पडे़गा। नूरपुर अस्पातल में शीघ्र ही ऑनलाइन पर्ची बनने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इस प्रक्रिया के शुरू होने से मरीजों के लिए घर बैठे ही उनके मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन हो पागगी और  यह जानकारी भी मिल जाएगी कि मरीज को अपनी बीमारी के चलते अस्पातल के किस डॉक्टर के पास अपना इलाज करवाना है। उल्लेखनीय है कि उपमंडलीय अस्पताल जिसे अब 200 बिस्तर का दर्जा मिल चुका है। अस्पताल में भारी मरीजों की भारी भीड़ के चलते मरीजों को लाईन में लग कर अपनी पर्ची बनवाने के लिए लंबा इंतजार करना पढ़ता था। लेकिन ऑनलाइन पर्ची सुविधा के शुरू होने से न ही उन्हे लंबी कतार में खड़ा होना पड़ेगा और और अपनी वीमारी के लिए उचित डाक्टर के लिए भी परेशान नहीं होना पडे़गा । 
इस संबध में नूरुपर के विधायक राकेश पठानिया का कहना है कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को पर्ची बनाने के लिए होने वाली भारी असुविधा तथा समय की बचत के के लिए अस्पताल में ऑनलाइन पर्ची प्रणाली के लिए प्रक्रिया जारी है को जल्द ही इसे शुरू किया जा रहा है। 

No comments:

Post a Comment