राकेश शर्मा: जसूर: 28.12.2018
हिमाचल में नशे के खिलाफ जारी पुलिस के अभियान को उस समय एक और कामयावी मिली जव भनेई में पुलिस ने एक कार सवार से चरस बरामद करने में सफलता हासिल की। प्राप्त जानकारी के अनुसार जवाली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भनेई में नाका लगा रखा था और इसी नाकाबंदी के दौरान चरस बरामद की गई। डीएसपी जवाली ज्ञान चन्द ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जवाली पुलिस ने राजा का तालाब-जवाली मार्ग पर नाकाबंदी कर रखी थी कि लगभग 11 बजे लब से भरमाड की तरफ आ रही मारुति कार (एचपी 54-4868) को रोका कर कार की तलाशी ली तो कार के डैशबोर्ड से एक लिफाफे में छुपा कर रखाी गई 83.70 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान मुलख राज पुत्र चमन लाल निवासी ढन (जवाली) के रूप में हुई है। डीएसपी जवाली ज्ञान चन्द ठाकुर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। और मामले की छानबीन जारी है। डीएसपी जवाली ज्ञान चन्द ठाकुर ने कहा कि नशे के सौदागरों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
No comments:
Post a Comment