राकेश शर्मा: जसूर: 31.12.2018
श्री सत्य साईं विद्या वाहिनी आदर्श भारतीय पब्लिक स्कूल जसूर ने अपना 25वां स्थापना दिवस बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत भजन और स्कूल कार्यकारिणी के अध्य्क्ष सुभाष चंद शर्मा जी द्वारा सरस्वती माता के आगे द्वीप प्रज्जवलित कर की गई। विधार्थियो ने गणेष बंदना व सरस्वती बंदना के साथ कार्यक्म की शुरूआत की।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjs8Bhs0Bb6MbCxIDZENVgd5pPjThgYVTWAppUOropp9cciRauSxqbejF436S2J5_khR51hruB-9RCOGB_D5jhCgy1YCdq7mWoW1LyCspOMgGA7cm_ddcnR0jLIIW2Ts4Sz-WSyedtuvGwB/s400/ABPS+%25282%2529.jpeg)
इस मौके पर यूकेजी के नन्हे मुन्नो ने वेलकम गीत प्रस्तुत किया। तत्पश्चात अनेक रंगारंग कार्यक्रम बच्चों ने प्रस्तुत किये जिसमें नर्सरी कक्षा के बच्चो ने आज है संडे, एलकेजी के बच्चो ने एक बट्टा दो-दो बट्टे चार, पहली कक्षा के बच्चो ने रट्टा मार, दूसरी कक्षा के बच्चो ने छूना है आसमां, तीसरी कक्षा के बच्चो ने देश रंगीला, चौथी कक्षा के बच्चो ने इतनी सी हसीं इतनी सी खुशी, पाचवीं कक्षा के बच्चो ने रंगीलो मारो डोलना, छठी कक्षा के बच्चो ने संदेसे आते है, आठवीं कक्षा के बच्चो ने हिमाचली नाटी प्रस्तुत की, नवीं कक्षा के बच्चो ने गिद्धा और दसवीं कक्षा की लड़कियों ने झूमर और लड़कों ने पंजाबी भांगड़ा प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी।
इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य संजय शर्मा के द्वारा स्कूल की बार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर स्कूल उपलब्धियों को कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों एवं बच्चों के अभिभावकों के सामने रखा।
इस अवसर पर बालकृष्ण, कमल शर्मा, अरविंद डोगरा, वेदना शर्मा, स्कूल का स्टॉफ, स्कूल के बच्चे व उनके अभिभावक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment