Thursday, October 17, 2019

रा०व०मा० पाठशाला सुल्याली में क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन

राकेश शर्मा: जसूर: 17 अक्तूबर 2019


राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुल्याली मे बीरवार को विभाग के निर्देश पर पाठशाला के छात्र व छात्राओं मे क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।

जिसकी अध्यक्षता उप प्रधानाचार्य  के.सी. दियोल ने की। वहीं कार्यालय अधीक्षक संजीव कुमार का भी क्विज़ प्रतियोगिता विशेष योगदान रहा। प्रतियोगिता मे आठवीं कक्षा से लेकर 10+2 तक के सभी संकाय के छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। 

पलक और शिखा की टीम कला संकाय, ईशा और दिया वाणिज्य संकाय में, नवीन और अतुल विज्ञान संकाय के साथ ही केतकी और कृतिका की टीमे प्रथम स्थान पर रहीं। 

वहीँ रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें शहीद भगत सिंह हाऊस प्रथम स्थान पर रहा। इसके साथ ही बच्चों ने अपनी सुरीली आवाज में गाने प्रस्तुत कर भी खूब वाहवाही लूटी।

इस मौके पर भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता सुशील कौशल, वाणिज्य के प्रवक्ता सुशील कटोच, गणित के प्रवक्ता विजय कुमार तथा रविन्द्र, मुनीश, पुष्प कुमार, अशोक कुमार, अजय कुमार आदि भी विशेष रूप से मौजूद रहे। 

कार्यक्रम के विजेता बच्चों को पाठशाला की तरफ से सम्मानित किया गया ।

No comments:

Post a Comment