Thursday, October 24, 2019

अध्यापक पर लगे छेड़छाड़ के आरोपों की जांच के लिए उप निदेशक पहुंचे स्कूल

राकेश शर्मा: जसूर: 24 अक्तूबर 2019



राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गंगथ में बुधवार को स्कूल कंपलेक्स में हुई शर्मनाक घटना की जांच के लिए शिक्षा विभाग (उच्च) कांगड़ा के उप निदेशक गुरदेव सिंह जांच के लिए वीरबार को गंगथ स्कूल पहुंचे। 


इसी दौरान प्रिंसिपल ने स्कूल मैनेजमेंट कमेटी तथा पत्रकारों को धमकाना शुरू कर दिया कि आप स्कूल का माहौल खराब कर रहे हैं जबकि आप लोगों का यहां कोई काम नहीं है आप बिना वजह मामले को तूल दे रहे हैं। जिसका पत्रकारों ने विरोध किया व इसकी शिकायत उप निदेशक से भी की। जिस पर उन्होंने जाँच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया।


वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए शिक्षा विभाग (उच्च) कांगड़ा के निदेशक गुरदेव सिंह ने बताया कि उक्त घटना शर्मनाक है। ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। इस घटना की सही तथा  निष्पक्ष जांच की जा रही है।जांच उपरांत दोषी पाए जाने पर उचित विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।


उन्होंने कहा कि हमारी कार्यवाही अभी पूरी नहीं हुयी है तथा जांच अभी जारी है। उन्होंने बताया कि छात्राओं तथा उनके अविभावकों की बात विस्तार से सुनी है। स्कूल के स्टाफ तथा प्रिंसिपल  से भी जानकारी ले ली गई है लेकिन अभी तक आरोपी अध्यापक से कोई बात नहीं हो पाई है। आरोपी अध्यापक का पक्ष जान लेने के बाद हर पहलु को ध्यान में रखते हुये वे अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।


ज्ञात रहे कि जिला कांगड़ा के उपमंडल नूरपुर के तहत रा०व०मा० पाठशाला गंगथ में छात्राओं ने एक अध्यापक पर छेड़ छाड़ के आरोप लगते हुए हंगामा कर दिया और स्कूल के छात्र छात्रायें छेड़ छाड़ के विरोध में धरने पर बैठ गए और आरोपी अध्यापक के खिलाफ जमकर नारेवाजी की।


छात्राओं का आरोप था कि उक्त शिक्षक छात्राओं को लैब में बुलाकर "किस" और "हग" करने का दबाव डालता है। जिसकी एवज में एसेसमेंट के ज्‍यादा नंबर लगाने का लालच देता है। वहीँ ऐसा न करने पर एसेसमेंट के  नंबर कम लगाने की धमकी भी देता है।



छात्राओं का आरोप है कि यह सिलसिला पिछले करीब तीन महीने से जारी था। लेकिन अंततः छात्राओं के सब्र का बाँध बुधबार को टूट गया और बुधवार सुबह सभी विद्यार्थियों ने स्‍कूल परिसर में ही अध्‍यापक के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और धरने पर बैठ गए। 

वहीं आरोपी अध्‍यापक की इस दौरान तबियत बिगड़ गई जिसके चलते उसे अस्‍पताल ले जाया गया। आरोपी अध्यापक की विरुद्ध पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बुधवार की पूरी खबर के लिए क्लिक करें: गंगथ के सरकारी स्कूल में हंगामा: शिक्षक पर लगे छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप


लैब के भीतर नहीं लगे सीसीटीवी कैमरे:


पत्रकारों ने जब लैब का मुआयना किया तो पाया कि फिजिक्स और केमिस्ट्री लैब के भीतर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे।गौर करने वाली बात है कि अगर सीसीटीवी कैमरे लैब के अंदर लगे होते तो आसानी से पूरी सच्चाई का पता लग सकता था। 


प्रधानाचार्य ने मांगी पत्रकारों से लिखित में माफी:



वहीं पाठशाला के प्रधानाचार्य शाम लाल शर्मा ने उनके द्वारा पत्रकारों के साथ की गई बदसलूकी के लिए लिखित रूप से माफी मांगी है।

No comments:

Post a Comment