राकेश शर्मा: जसूर: 31 अक्तूबर 2019
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhRJXhyphenhyphenBxorqomYYsrXckZ-W-ntEV5-bNWBYfyZOYIRyWmOUC8eRhgF5BWbkUwJJ3EMK0ofaX2-P0oulYBj78OHVYbks1mrmuXOyluHFssNNotbwIyz-3lx0GXu9Rbloliw-5FSH9nqXHdf/s1600/fourlane.jpg)
आखिर फोर लेन संघर्ष समिति नूरपुर की मेहनत रंग लाई है। सरकार ने 1 नवंबर को एक मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सम्बन्धित विभागों से मीटिंग रखी गई है।
जानकारी देते हुए फोर लेन संघर्ष समिति नूरपुर कोर कमेटी के सचिव सुदर्शन शर्मा ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि शुक्रवार 1 नवंबर को एक मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सम्बन्धित विभागों से मीटिंग रखी गई है। जिससे मानसिक तनाब से गुजर रहे फोरलेन प्रभावितों को अपने समस्याओं के समाधान की उम्मीद जगी है।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhRJXhyphenhyphenBxorqomYYsrXckZ-W-ntEV5-bNWBYfyZOYIRyWmOUC8eRhgF5BWbkUwJJ3EMK0ofaX2-P0oulYBj78OHVYbks1mrmuXOyluHFssNNotbwIyz-3lx0GXu9Rbloliw-5FSH9nqXHdf/s1600/fourlane.jpg)
आखिर फोर लेन संघर्ष समिति नूरपुर की मेहनत रंग लाई है। सरकार ने 1 नवंबर को एक मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सम्बन्धित विभागों से मीटिंग रखी गई है।
जानकारी देते हुए फोर लेन संघर्ष समिति नूरपुर कोर कमेटी के सचिव सुदर्शन शर्मा ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि शुक्रवार 1 नवंबर को एक मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सम्बन्धित विभागों से मीटिंग रखी गई है। जिससे मानसिक तनाब से गुजर रहे फोरलेन प्रभावितों को अपने समस्याओं के समाधान की उम्मीद जगी है।
विशेषकर फोर लेन संघर्ष समिति नूरपुर के पदाधिकारियों का एक शिष्टमंडल माननीय मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से फरबरी में उनके नूरपुर प्रवास के दौरान राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154 के विस्तारीकरण में प्रभावितों को पेश आ रही समस्याओं के समाधान हेतु मिला था।
फोर लेन संघर्ष समिति नूरपुर ने मुख्यमंत्री के सामने अपनी मुख्य मांगे रखीं थीं जिनमे कि पठानकोट से सियूनी (32मील) तक हो रहे प्रभावितों को अति शीघ्र मुयावजे का भुगतान फैक्टर 2 के हिसाब से किया जाये।
तथा सर्कल दर को पठानकोट से मण्डी तक एक किया जाए, विस्थापितों के लिए पुनर स्थापन हेतु नीति बनाई जाए, पठानकोट से मण्डी तक के प्रभावितों मुख्यत: रेहड़ी-फडी, खोखा तथा किराएदारों को चिन्हित करने हेतु अलग से नीति बनाई जाए इत्यादि।
फोर लेन संघर्ष समिति नूरपुर ने मुख्यमंत्री के सामने अपनी मुख्य मांगे रखीं थीं जिनमे कि पठानकोट से सियूनी (32मील) तक हो रहे प्रभावितों को अति शीघ्र मुयावजे का भुगतान फैक्टर 2 के हिसाब से किया जाये।
तथा सर्कल दर को पठानकोट से मण्डी तक एक किया जाए, विस्थापितों के लिए पुनर स्थापन हेतु नीति बनाई जाए, पठानकोट से मण्डी तक के प्रभावितों मुख्यत: रेहड़ी-फडी, खोखा तथा किराएदारों को चिन्हित करने हेतु अलग से नीति बनाई जाए इत्यादि।
सुदर्शन शर्मा ने कहा कि पहली नवंबर का प्रभावितों को बड़ी उत्सुकता से इंतजार है। जिला आयुक्त कांगड़ा द्वारा अधिकृत मेजर ओंकार सिंह गुलेरिया राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154 के विस्तारीकरण में प्रभावितों को पेश आ रही समस्याओं के समाधान हेतु कल शुक्रवार यानि 1 नवंबर को मुख्य सचिव हिमाचल प्रदेश की अध्यक्षता में होने जा रही मीटिंग में प्रमुखता से रखेंगे।
फोर लेन संघर्ष समिति नूरपुर कोर कमेटी के सचिव सुदर्शन शर्मा ने बताया कि समिति करीब तीन वर्ष से लगातार सरकार के साथ प्रभावितों कि मांगो को लेकर संपर्क में है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गढ़करी से भी समस्याओं के समाधान हेतु आश्वासन मिला है।
इस मौके पर फोर लेन संघर्ष समिति नूरपुर के अध्यक्ष दरबारी सिंह, महासचिव विजय हीर, कोर कमेटी अध्यक्ष डॉ अशोक, प्रेस सचिव बलदेव, बनारसी दास, युगल किशोर, सुभाष पठनीय, बी.बी. बक्शी, ईश्वर शर्मा, राम चंद शास्त्री तथा राजन शर्मा आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment