Wednesday, October 23, 2019

गंगथ के सरकारी स्कूल में हंगामा: शिक्षक पर लगे छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप

राकेश शर्मा: जसूर: 23 अक्टूबर 2019 छात्राओं 




हिमाचल प्रदेश में गुरु शिष्य के पवित्र रिश्ते पर दाग लगने का मामला सामने आया है। जिला कांगड़ा के उपमंडल नूरपुर के तहत गंगथ में एक सरकारी स्‍कूल के अध्‍यापक पर छात्राओं के साथ छेड़ छाड़ के आरोप लग रहे हैं।




छात्राओं का आरोप है कि उक्त शिक्षक छात्राओं को  लैब में बुलाकर "किस" और "हग" करने का दबाव डालता है। जिसकी एवज में एसेसमेंट के ज्‍यादा नंबर लगाने का लालच देता है। वहीँ ऐसा न करने पर एसेसमेंट के  नंबर कम लगाने की धमकी भी देता है।


 


छात्राओं का आरोप है कि यह सिलसिला पिछले करीब तीन महीने से जारी था। लेकिन अंततः छात्राओं के सब्र का बाँध बुधबार को टूट गया और बुधवार सुबह सभी विद्यार्थियों ने स्‍कूल परिसर में ही अध्‍यापक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए और आरोपी अध्यापक के खिलाफ जमकर नारेवाजी की। 




मामला गर्माता देख पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वहीं आरोपी अध्‍यापक की इस दौरान तबियत बिगड़ गई जिसके चलते उसे अस्‍पताल ले जाया गया।आरोपी अध्यापक की विरुद्ध पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। 


  


छात्राओं ने स्कूल के फिजिक्स टीचर पर छेड़छाड़ के आरोप लगते हुए बताया कि करीब तीन महीने से टीचर छात्राओं से छेड़छाड़ कर रहा था। अब हिम्‍मत जुटाकर छात्राओं और वि‍द्यार्थियों स्‍कूल परिसर में अध्‍यापक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। आरोपी शिक्षक को सस्पेंड करने की मांग की जा रही है। 


वहीँ शिक्षा विभाग के उपनिदेशक ने सारे मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए एक ठीक का गठन कर मौके पर भेजा है। इसी दौरान मौके पर पहुंचे नूरपुर के डीएसपी साहिल अरोड़ा ने मामले की पुष्टि की है। 


वहीँ माहौल को कुछ बाहरी तत्वों द्वारा उकसाने का प्रयास करते हुए वहां मौजूद पत्रकारों को भी धमकाया तथा पुलिस कर्मियों के साथ भी बदतमीजी की। इस बारे डीएसपी नूरपुर साहिल अरोड़ा ने उपद्रवियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। 


इसी बीच आरोपी अध्यापक ने अपने उपर लगे सभी आरोपों को नकारते हुए कार्यालय स्टाफ द्वारा उन्हें विना बजह तंग करने और झूठे मामले में फंसाने  आरोप जड़े हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सच्चाई क्या है यह तो जांच के उपरांत ही पता चल पायेगा।


इस संबंध में स्कूल के प्रिंसिपल शाम लाल शर्मा ने बताया कि उक्त अध्यापक का व्यवहार स्कूल में अच्छा रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूल में यौन उत्पीड़न शिकायत कमेटी का गठन किया गया है जिसके सदस्य महिला व् पुरुष अध्यापक दोनों उसके सदस्य हैं। लेकिन आज दिन तक किसी भी छात्र या छात्र द्वारा यौन उत्पीड़न का एक भी मामला सामने नहीं आया है। फिर भी छात्राओं की शिकायत पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है।

No comments:

Post a Comment