Thursday, October 31, 2019

डिश टीवी इंडिया दिवाली 2019 फेस्टिवल बोनान्जा: भपू के सुशील कुमार (बिल्ला) ने जीती बाइक

राकेश शर्मा: जसूर: 31 अक्तूबर 2019 



डिश टीवी इंडिया द्वारा आयोजित दिवाली 2019 फेस्टिवल बोनान्जा ऑफर में भपू के डीलर ने बाइक जीती है। 

जानकारी देते हुए फर्म के डिस्ट्रीब्यूटर विश्वकर्मा ट्रेडर्स जसूर के मालिक संदीप शर्मा ने बताया की दिवाली के उपलक्ष्य पर डिश टीवी इंडिया अपने डिस्ट्रीब्यूटर्स व् डीलर्स के लिए इनामी योजनाएं लाया था।  

जिसमे भपू इंदोरा के डीलर सुशील कुमार उर्फ़ बिल्ला (सुमेर इलेक्ट्रॉनिक्स) ने एक बाइक इनाम के तौर पर जीती है। उन्होंने बताया की नार्थ जोन से यह एकमात्र डीलर हैं जिन्होंने बाइक जीती है।


इस मौके पर कम्पनी के तरफ से चंडीगढ़ से आये   अजय गर्ग (नार्थ जोन सर्विस हेड), गौरव ठाकुर (मार्केटिंग हिमचाल प्रदेश), नवजीत पल राणा हिमाचल प्रदेश सेल्स हेड के साथ ही एरिया सेल्स मैनेजर संदीप कुमार, एरिया सेल्स मैनेजर सर्विस अजय ठाकुर व  विश्वकर्मा ट्रेडर्स जसूर- संदीप शर्मा ने फेस्टिवल बोनान्जा ऑफर के विजेता भपू के डीलर सुशील कुमार को बाइक के चावी सौंपी।


No comments:

Post a Comment