राकेश शर्मा: जसूर: 01 नवंबर 2019
गत दिन भदरोया में एक निजी रेस्टोरेंट के पास से चिट्टे के साथ पकड़े गए युवक आकाश कुमार उर्फ कैश ने शुक्रवार सुबह डमटाल पुलिस थाना में आत्महत्या कर ली है।
पुलिस ने आकाश के शव को सरकारी अस्पताल नूरपुर में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीँ एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन मौके पर पहुंच गए हैं।
उल्लेखनीय है कि जिला कांगड़ा के एसपी विमुक्त रंजन के दिशानिर्देश के अनुसार नशे के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत भदरोया व लोधवां में बुधवार देर रात को पुलिस थाना डमटाल के प्रभारी हरीश गुलेरिया अपनी पुलिस टीम सहित गश्त कर रहे थे
कि इसी दौरान भदरोया में एक निजी रेस्टोरेंट से कुछ दूरी पर पुलिस ने एक एक्स यू.बी. गाडी़ को रोका और गाड़ी की तलाशी लेने पर उस गाड़ी में से 32.8 ग्राम चिट्टे सहित आकाश कुमार उर्फ कैश पुत्र जोगिंदर पाल निवासी भदरोया तहसील इंदौरा को गिरफ्तार किया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह जेल के अन्दर ही आकाश ने कंबल के साथ फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली।
सुबह जेल कर्मियों ने उसे मृत पाया। आकाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर अस्पताल भेज दिया है। एसपी कांगड़ा मौके पर पहुंच कर खुद इस मामले की जांच कर रहे हैं।
वहीँ यह भी जानकारी मिली है कि इस मामले में दो पुलिस कर्मचारियों को ससपेंड भी किया गया है।
No comments:
Post a Comment