Monday, November 4, 2019

प्राचीन शिव मंदिर काठगढ़ में इनामों की बौछार




राकेश शर्मा: जसूर: 04 नवंबर 2019



प्राचीन शिव मंदिर सुधार सभा काठगढ़ इन्दौरा द्वारा संचालित आठवीं मास्टर लेखराज पठानिया मेमोरियल  दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न  हो गई। जिसमें दौड़े 200, 400, 600, 1500 मी0 की करवाई गई। इसके अतिरिक्त रस्सा-कसी ओपन प्रतियोगिता तथा बॉलीबाल ओपन में 30 टीमों के साथ लगभग 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया। बॉलीबाल प्रतियोगिता में मुख्यतः हिमाचल, पंजाब, हरियाणा के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। बॉलीबाल के मुकाबले बहुत ही रोचक व संघर्षशील रहे। 



फ़ाइनल मुकाबला जगदेवकलां B टीम व महमूद पुर पंजाब, जिसमें जगदेव कलां की टीम विजय रही। दूसरे स्थान पर महमूद पुर व तीसरे पर जगदेव कलां A की टीम तथा चौथे स्थान पर कमलजम्प की टीम रही। इसके साथ रस्साकस्सी में मुख्य मुकाबला ग्राम पंचायत चनोर व घसीट पुर की टीम में हुआ। जिसमें चनोर टीम विजयी तथा घसीटपुर की टीम रनरअप रही।



सभा के प्रधान ओमप्रकाश कटोच  व अन्य पदाधिकारियो द्वारा विजेता खिलाड़ियों को 200 मी में 1300, 1200 व 1000 रू०  400 मी० में 1500, 1300 तथा 1200रू० वहीँ 600मी में1800, 1500, 1300 रु० 1500 मी० में 2100, 1800 व 1500 रु० की राशि इनाम स्वरूप गई। बॉलीबाल प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 41000 रू० द्वितीय 35000 रु० तृतीय 12000 रु० व चतुर्थ पुरस्कार 10000 रु० तथा रस्साकस्सी में प्रथम विजेता टीम को 5100 रु०, ब द्वितीय 4100 रु० की नकद राशि व स्मृति चिन्ह देकर सम्मनित किया गया ये जानकारी सभा के प्रेस सचिव सुरेन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि बॉलीबाल के मुकाबले रात 12:00 तक के चले जिसमें दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया




ओमप्रकाश कटोच ने बताया कि ये प्रतियोगिता हर बर्ष काठगढ़ मंदिर कमेटी द्वारा करवाई जाती है। कमेटी द्वारा करवाई जाने वाली इस प्रतियोगिता का उद्देश्य है कि युबा पीढ़ी जो नशे की तरफ जा रही हैं वो नशे की तरफ न जाकर उनका रुझान खेलो के प्रति हो।


रमेश पठानिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के खाने, रहने आदि का प्रबंध कमेटी द्वारा ही किया जाता है। इस प्रतियोगिता के आयोजन में लगभग पांच लाख रुपये खर्चा हो जाता है जो कमेटी द्वारा ही  वहन किया जाता है। 


इस मौके पर बाबा कालिदास, बनारसी लाल मेहता, जोगिंदर पाल भारद्वाज ,कुलदीप सिंह, रमेश कटोच, रमेश पठानिया, दत शर्मा, पवन शर्मा व सुरेंद्र शर्मा मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment