Sunday, November 24, 2019

कंडवाल में युवक से 5.95 ग्राम चिट्टा बरामद




राकेश शर्मा: जसूर: 24 नवंबर 2019
      



पुलिस थाना नूरपुर के अंतर्गत कंडवाल में पुलिस ने युवक से 5.95 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान जसविंदर सिंह पुत्र वीर सिंह वार्ड नंबर पांच नूरपुर के रूप में हुई है।



डीएसपी नूरपुर साहिल अरोड़ा ने पुष्टि करते हुए बताया कि जसविंदर सिंह पैदल आ रहा था तभी पुलिस को सामने देखकर घबरा गया। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर जसविंदर से 5.95 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।



डीएसपी नूरपुर साहिल अरोड़ा ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति नशा बेचता है या नशा करता है उसकी सूचना तुरन्त एसपी कांगड़ा या डीएसपी नूरपुर को दें। 


सूचना देने बाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। पुलिस नशे को खत्म करने के लिए लोगो को जागरूक कर रही है। उन्होंने कहा कि नशा बेचने बाले को किसी भी कीमत पर छोड़ा नही जाएगा।


No comments:

Post a Comment