राकेश शर्मा: जसूर: 28 नवंबर 2019
पंजाब में जिला मुक्तसर के गांव कर्मगढ़ के पास हुए एक सड़क हादसे में तीन जवानों की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में दो जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि हादसा बेसहारा पशु को बचाने के चक्कर में हुआ।
हादसे में मारे गए जवानों में एक जवान सूबेदार जीतपाल (डोगरा रेजिमेंट) पुत्र तुलसी राम, हिमाचल प्रदेश के काँगड़ा जिला की तहसील फतेहपुर की पंचायत गुरियाल के गॉंव गारन का रहने वाला था।
मुक्तसर के मलोट में गांव कर्मगढ़ के पास लावारिस पशु को बचाने के चक्कर सैन्य एंबुलेंस ट्रक से जा टकराई। टक्कर लगने के बाद एंबुलेंस जो कि अबोहर छावनी से बठिंडा जा रही थी के परखच्चे उड़ गए और एंबुलेंस में सवार तीन जवानों की मौत हो गई। जबकि तो जवान घायल हो गए।
मृतकों के नाम सूबेदार जीतपाल, नायब सूबेदार अजीत सिंह तथा नायक सर्वानंद पांडियन बताए जा रहे हैं। जबकि कांस्टेबल दविंद्र सिंह व डीएस पाल घायल हुए हैं।
No comments:
Post a Comment