Thursday, November 21, 2019

पानी में डूबने से मां बेटी की मौत



राकेश शर्मा: जसूर: 21 नवंबर 2019


पुलिस थाना क्षेत्र नूरपुर के तहत हटली जम्बाला पंचायत स्थित मुडदाली मन्दिर के नजदीक झरने में माँ और बेटी की पानी में डूब जाने से मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। 


जिसमें मां की पहचान सुनीता देवी 56 पत्नी किशन चन्द निवासी दाढ़ी तथा बेटी की पहचान सीमा देवी पत्नी अमित शर्मा निवासी नालटी भटटू पालमपुर के तौर पर बताई जा रही है।


बताया जा रहा है कि माँ अपनी बेटी को लेकर उक्त मन्दिर में मन्नत मांगने आई थी जिनके साथ उसका बेटा सुरेश भी आया था। मन्दिर के नजदीक ऊँची जगह से आते झरने से वहां पानी गहरा है। जैसे ही बेटी उक्त झरने में स्नान के उतरी तो वह गहरे पानी की ओर जाने लगी। जैसे  पास खड़ी मां ने बेटी को डूबता देखा तो वह भी झरने में उतर गई लेकिन देखते ही देखते दोनों गहरे पानी मे चली गई।


बेटे सुरेश ने उनकी डूबने की आवाजें सुनी तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। सुरेश को भी तैरना नहीं आता। वहीँ शोर सुन कर नजदीक ही काम कर रहे हटली जम्बाला के उपप्रधान सतवीर सिंह के साथ ही सुरजीत सिंह, राकेश कुमार और सरूप सिंह वहां पुहंचे। 


उन्होंने तुरंत पानी में कूद कर दोनों महिलाओं को कड़ी मशक्कत के बाद पानी से बाहर निकाला जो कि वेसुध हो चुकी थीं। तुरंत दोनों महिलाओं को गाड़ी में डालकर नूरपुर अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। 


इस सम्बंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीँ प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार देस राज ने दस-दस हजार की फौरी राहत प्रदान की है ।


No comments:

Post a Comment