राकेश शर्मा: जसूर: 21 नवंबर 2019
आधुनिक स्कूल जसूर (मठोली) में आयोजित पाँच दिवसीय खेल प्रतियोगिता वीरवार को संपन्न खो गई। जिसमे नर्सरी से दसवी तक स्कूल के चार सदनो एक्सीलैन्ट, ब्रीलिएन्, जीनियस व मैक्रोमाइन्ड में इन्टर सदन प्रतियोगिता व कक्षावार विभिन्न प्रतियोगिता करवाई गई।
सर्वप्रथम कक्षावार प्रतियोगिता में ३००, ४००, ५०० व ८०० मी. रेस में नर्सरी ए से आशी, अर्षित, नर्सरी बी से हर्षिता, अलकृत, एल्.के.जी ए से अञलि, लक्ष, एल्. के. जी बी. से श्रुति, लवी, यू .के.जी ए से अनन्या, अरव, यू .के.जी. बी से तनवी, अमन, पहली ए से दिव्यान्श, अन्शिका, पहली बी से सुधान्शु, जसमीन, दूसरी ए महक अनन्या, कुलदीप, दूसरी बी कृति, कार्तिक, तीसरी आदित्य, राधिका, चौथी ए जतिन, जानवी, सुहानी, चौथी बी आदित्य, निवेदिता, पाचवी से शैपाली वन्शिका, अभिनव, अभिषेक, छठी ए स्पर्श, निहारिका, प्रेरना,छठी बी से अन्कित, राशि, सातवी से भुवन, सुजल, आठवी से विशाल, नवमी से वन्शिका, आदित्य, दसवी से अपूर्वा व अभिषेक क्रमश रू प्रथम स्थान पर रहे।
शाट-पुट में कक्षा छठी ए से सूर्यान्श, पलक, छठी बी से अन्कित, अताशी, सातवी से भुवन, मन्नत, आठवी से अमन, सोनाली, नवमी से अकाश, प्रिया, दसवी से साक्षी व गोपाल ने अपनी -२ कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
कक्षा वार लम्बी कूद प्रतियोगिता में छठी ए से अन्तरिक्ष, खुशवू, छठी बी से अन्कित, आरुषी, सातवी से प्रनव, शैफाली, आठवी से साहिल, नवमी से आदित्य व कशीश, दसवी से सक्षम, साक्षी क्रमश्रू प्रथम स्थान पर रहे ।
बैलून रेस में नर्सरी ए से अन्शिका, लवली, नर्सरी बी से शिवान्या, अनमोल, एल्.के.जी ए से अजली, नक्षिता, रिधम, एल्.के.जी बी से पैरेज, अन्शिका , यू.के.जी. ऍ से दिशिता, वैदही , आदित्य, नक्ष, लक्ष, यू.के.जी . बी से सुनाक्षी व कार्तिक क्रमश्रू प्रथम स्थान पर रहे।
अन्तर सदन प्रतियोगिता में कक्षा पहली से दसवी तक की विभिन्न प्रतियोगिताए करवाई गई, जिसमे खो -खो, कबड्डी, रस्सा -कस्सी व वालीबाल प्रमुख रही ।
रस्सा - कस्सी में कक्षा पहली से लडको में जीनियस सदन से अन्श, काव्य, आर्यन, हरपाल, हितेश, रुपम, शुभम व लडकियो में एक्सीलैन्ट सदन आरुषी, मानवी, जसमीन, सुप्रिया, श्रुति, कक्षा दूसरी से लडको में मैक्रोमाइन्ड सदन से दिव्यान्श, हरप्रीत, कार्तिक, अभिषेक, पन्कज, लडकियो में एक्सीलैन्ट सदन से रिधिमा, अनन्या, अवनी अर्षिता, साक्षी,
तीसरी से लडको में ब्रीलिएन्ट सदन से काव्य, मनजोत, पीयूष, रोहन, निशान्त, लडकियो में मैक्रोमाइन्ड सदन से राधिका, स्नेहा, अन्शिका, सुप्रिया, कक्षा चौथी व पांचवी के लडको में मैक्रोमाइन्ड सदन से मनप्रीत, आयूष, गीत, खुशाल, निखिल, अन्शु, अक्षय, सुमित, एक्सीलैन्ट सदन से हरीश, आदित्य, कुनाल, आदित्य, आर्यन, कमल, आशीष, आदित्य, चैथी व पाचवी की लडकियो में एक्सीलैन्ट सदन की जानवी, कारुवी, समृति, अञली, सिमरन, मुसकान, ज्योति, सरनजीत, विशाखा, रोहिनी,
कक्षा छठी से एक्सीलैन्ट सदन से अन्कित, अन्श, अन्कित, सूर्यावन्श, आदर्श, आदित्य, दीपान्शु, लडकियो में कृतिका, राशि, अन्शिका, अदिति, कोमल, कविता, पलक, प्रीति, सातवी में एक्सीलैन्ट सदन से सुजल, निखिल, रोहित, शिवम, लडकियो में जीनियस सदन से शैफाली, मन्नत, शविता, कन्चन, आठवी से लडको में एक्सीलैन्ट सदन से अमन, अर्चित, अनिकेत, साहिल्, अमित, लडकियो में जीनियस सदन से सृषिट, सुषमा, श्रुति, सीमा, रिया,
नवमी से एक्सीलैन्ट सदन से पायल, वन्शिका, सलोनी, कशीश, निहारिका, प्रिया, लडको में ब्रिलिएन्ट सदन से आदित्य, वन्श, पीयूष, रोहित, दसवी से लडको में एक्सीलैन्ट सदन से हर्षिता, अपूर्वा, आयूषी, काजल, लडको में मैक्रोमाइन्ड सदन से अक्षय, सौरभ, राजवन्श, शुभम, भुपेश, गौरव व अभिषेक रस्सा -कस्सी में अन्तर सदन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे।
खो-२ प्रतियोगिता में अन्तर सदन प्रतियोगिता में कक्षा चैथी व पाचवी में लडको में जीनियस सदन से अभिषेक, अभिनव, अनिकेत, राघव, नितिन, गोपाल, हर्षित, कमल, अक्षय, लडकियो में जीनियस सदन से अन्शिका, जसमीन, शिवागी, जानवी, निहारिका, जानवी, प्रिया, दिव्यान्शी, अन्शिका,
कक्षा छठी से आठवी में लडको से एक्सीलैन्ट सदन से अन्कित, सुजल, अमन, अन्कित, निखिल, विशाल, सूर्यावन्श , दीपान्शु, अमित, लडकियो में मैक्रोमाइन्ड सदन से आरुषी, प्रतिभा, नन्दिनी, गायत्री, निहारिका, वन्शिका, प्रिया, सुहानी, सुनाक्षी, नवमी व दसवी से जीनियस सदन से सुनाक्षी, कशीश, श्रुति, भूमिका अञली, आकृति,रिचा, अञली, समृति ने खो -२ में म्रमश्रू प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कबड्डी में चैथी व पाचवी से जीनियस सदन से अनिकेत, जतिन, शिवम, अभिषेक, अभिनव, राघव, अनुज, कक्षा छठी से आठवी तक कबड्डी में ब्रीलिएन्ट सदन से ईशान, सूर्यान्श, पारस, आदित्य, भुवन, यशन, शुभ, लक्षय, प्रनव, कक्षा नवमी व दसवी में एक्सीलैन्ट सदन से आकाश, पीयूष, रोहित, ईशान, वरुन, अनिश, आकाश ने अन्तर सदन कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
खेल -कूद प्रतियोगिता में सबसे रोचक व मजेदार मुकावले वालीबाल व कुश्ती के हुए । वालीबाल में अन्तर सदन प्रतियोगिता में ब्रीलिएन्ट सदन के छात्रो आदित्य, रोहित, वरुन, सक्षम, मोहित, सुजल ने मैक्रोमाइन्ड सदन के छात्रो को २५-२२, २५- २१ से फाईनल मुकाबले में हराया। प्रतियोगिता के आख़िर में कुश्ती प्रतियोगिता करवाई गई ।
जिसमे गोपाल ने अमन को हराकर कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। सभी विजेता खिलाडियो को प्रधानाध्यापक सुशवीन पठानिया व निर्मल ठाकुर ने पुरस्कृत किया।
No comments:
Post a Comment