राकेश शर्मा: जसूर: 26 नवंबर 2019
पुलिस थाना नूरपुर की चौकी सदवां के तहत पलिस की टीम ने मंगलवार को सदवां-चुवाड़ी मार्ग पर दियोली नामक स्थान पर एक नाके के दौरान एक ट्रक में अवैध रूप से ले जाई जा रही 260 पेटी देसी शराब जब्त की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पलिस ने जब ट्रक ड्राइवर से कागजात बग़ैरा दिखने को कहा तो ट्रक ड्राइवर व उसमे सवार एक अन्य व्यक्ति आनाकानी करने लगे। जिस पर पुलिस शक हुआ।
पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो उसमें ऊना नंवर वन 260 पेटी देसी शराब पाई गई। इस बाबत पुलिस ने जब ड्राइवर राजकुमार निवासी बागनी व साथ में ट्रक में बैठे एक अन्य व्यक्ति रणवीर सिंह निवासी कोटपलाहड़ी तहसील नूरपुर जिला काँगड़ा से इस पूछताछ की तो बे इस संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए और न ही कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए।
पुलिस ने ट्रक नंबर एचपी19सी7778 जिसे कि चालक राजकुमार चला रहा था के साथ ही शराब को भी कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।सदवां पुलिस चौकी प्रभारी अशोक कुमार ने बताया यह शराब अवैध रूप से कहां से लाई गई और कहां इसकी सप्लाई होनी थी इसकी जाँच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment