राकेश शर्मा: 04 नवंबर 2019
नूरपूर मे फोरलेन लोक बॉडी (पठानकोट- मण्डी NH) का आमरण अनशन का आज सातवें दिन में प्रवेश कर गया लेकिन सरकार की ओर से अभी तक कोई भी प्रतिनिधि आमरण अनशन पर बैठे राजेश पठानिया व राज पठानिया का हाल चाल पूछने या उनसे बात करने नहीं आया। सरकार व नूरपुर के विधायक के प्रति फोरलेन लोक बॉडी के सदस्यों का रोष बढ़ता जा रहा है।
फोरलेन लोक बॉडी की सदस्य मधु बाला ने विधायक पर सबालिया निशान लगाते हुए कहा कि चुनावों के समय नेता लोग बड़े बड़े वायदे करते है। फोरलेन लोक बॉडी के राजेश पठानिया को आज आमरण अनशन पर बैठे सात दिन हो गए है लेकिन नूरपुर के बिधायक एक बार भी उनका हाल चाल पूछने नही पहुँचे। हमने विधायक को जिताया है और लोकसभा के चुनाब में भी इतने अधिक वोटों से भाजपा को जिताया है क्या इनका फ़र्ज़ नही है कि आमरण अनशन पर बैठे लोगों का हाल चाल पूछें, उनकी समस्या को सुनें।
फोरलेन लोक बॉडी के सदस्य अंकुश ने कहा कि आमरण अनशन का आज सातवां दिन है और सरकार आज भी इसके प्रति बड़ी उदासीन बनी हुई है। सरकार की तरफ से न कोई अधिकारी आया है ओर न ही कोई शीर्ष नेता। उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से सरकार को कहना चाहूंगा शीध्र अति शीघ्र हमारी मांगों पर बिचार करे नही तो हो सकता है कि शांतिपूर्ण चल रहे आंदोलन का स्वरूप आगे बदल जाए।
आज आमरण अनशन के समर्थन में बैठे भलेटा पँचायत के प्रधान विक्रम पठानिया उर्फ छुन्ना ने कहा कि क्या सरकार सोई हुई है, आखिर सरकार क्या चाहती है, क्या कोई घटना हो तभी सरकार जागेगी। लोगो ने इतने ज्यादा वोटो से यहां के विधायक को जितवाया, लोकसभा चुनावों में रोकार्ड तोड़ जीत दिलवाई, स्थानीय विधायक होने के नाते वे अपना फ़र्ज़ भूल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यह जनता की लड़ाई है और कोई भी पीछे हटने बाला नही है। फोरलेन लोक बॉडी की सभी मांगे जायज है। विक्रम पठानिया ने सरकार व प्रशासन से आग्रह करते हुए कहा कि इस मुद्दे को मज़ाक में न ले। हम अब किसी भी कीमत पर पीछे मुड़ कर नही देखेगे।
No comments:
Post a Comment