Wednesday, November 13, 2019

12वीं शहीद संजीव सिंह वॉलीबॉल ओपन प्रतियोगिता में होशियारपुर चैंपियन




राकेश शर्मा: जसूर: 13 नवंबर 2019



इंदौरा विधानसभा क्षेत्र की पँचायत डैंक्वा में आयोजित 12वीं दो दिवसीय वॉलीबॉल ओपन प्रतियोगिता का समापन हो गया। यह प्रतियोगिता कारगिल के युद्ध शहीद व कीर्ति चक्र विजेता 18 डोगरा रेजिमेंट शहीद संजीव सिंह की याद में करवाई जाती है। करण सिंह पठानिया उर्फ माल्टू व अशोक इन्दोरिया समापन कार्यक्रम में विशेष रूप से मौजूद रहे।



प्रतियोगिता में 19 टीमो के लगभग 130 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमे अमनगढ़ (अमृतसर), खालसा कॉलेज अमृतसर, महमूदपुर (होशियारपुर), टांडा (पंजाब), सदवा-सुलियाली (हिमाचल), हमीरपुर (हिमाचल), लोधवां (हिमाचल), डेन्क्वा (हिमाचल), मिरथल ए व मिरथल बी (रेलवे), काठगढ़ (हिमाचल), बाड़ी खड्ड (हिमाचल), होशियारपुर, मनवाल, हरियाल के अतिरिक्त अन्य टीमो ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।



प्रथम आने बाली टीम होशियारपुर को 21000 रुपये व स्मृति चिन्ह जबकि द्वितीय स्थान पर रही अमरगढ़ की टीम को 15000 रुपये व स्मृति चिन्ह, तृतीय स्थान पर रहने वाली महमूदपुर की टीम को 7000 रुपये व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीँ कर्ण पठानिया ने कमेटी को 21 हज़ार रुपये की राशि दी।



इस मौके पर कमेटी द्वारा मिक्स मार्शल आर्ट चैम्पियन व जूडो में गोल्ड मैडल विजेता अनिता ठाकुर को विशेष रूप से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।




समाजसेवी राजीव बशिष्ठ ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से हम वॉलीबॉल के अतिरिक्त अन्य खेलों को भी बढ़ावा दे रहे है। इन खेलों के माध्यम से समाज में खेलकूद को बढ़ावा देते हुए और बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए भी प्रोत्साहन कर रहे है।



इस मौके पर राकेश भन्द्राल उर्फ सोनी (कमेटी प्रधान), राजीव बशिष्ठ (समाजसेवी), कमल सिंह, नीतीश नरयाल, पूर्ण चंद (प्रधान डेन्क्वा), अविनाश शर्मा, सुमित, अमित राणा, विनोद, भाग सिंह, मदन शर्मा, अजय सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment