राकेश शर्मा: 20 नवंबर 2019
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश द्वारा 6 अक्टूबर को आयोजित प्रांत स्तरीय स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता संगठनात्मक जिला नूरपुर का परिणाम बुधवार को घोषित किया गया।
प्रतियोगिता में 9वीं से 12वीं कक्षा तक के 54 स्कूलों से 2343 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ था। जिनमें से 17 परीक्षा केंद्रों पर 2186 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। यह परीक्षा 100 अंकों की थी।
प्रतियोगिता में जिला स्तर पर पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को क्रमशः 5100/-, 3100/- व 2100/-रु0 के नगद पुरस्कार दिए जाएंगे तथा 1100रु0 के 3 सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।
प्रतियोगिता में संगठनात्मक जिला नूरपुर के प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का परिणाम इस प्रकार रहा:
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमाड़ के +1 के छात्र राहुल कौंडल ने 100 में से 77 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिवालिक पब्लिक स्कूल गंगथ के 10वीं के छात्र अभिशंत ने 74 अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया व एन० वी० पी० स्कूल गंगथ की 9वीं की छात्रा मेहक चौधरी ने 73 अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गंगथ के +2 के छात्र पंकज चौधरी ने 72 अंक, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फतेहपुर के 9वीं के छात्र अर्श शर्मा ने 71 अंक और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ज्वाली के +1 के छात्र वंश चौधरी ने 70 अंक लेकर सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया है।
No comments:
Post a Comment