राकेश शर्मा: जसूर: 27 नबंवर 2019
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाच्छ में नशे के दुष्प्रभाव कार्यक्रम के अंतर्गत एक कार्यशाला का अयोजन किया गया। इस कार्यशाला में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बासा बजीरां की डाॅ अंजना गरगोत्रा ने विशेष रूप शिरकत की।
डाॅ अंजना गरगोत्रा नेे विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए नशे से होने वाली हानियों व दुष्प्रभावों के वारे में विस्तार से जानकारी दी व साथ ही सचेत रहने की हिदायत भी दी।
उन्होने विद्यार्थियों को स्वयं नशे से दूर रहने व अपने परिवार व समाज को भी नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य अरूण कुमार ने नशे के दुष्प्रभावों के वारे में बताते हुए कहा कि नशा मनुष्य को शारीरिक, मानसिक व आर्थिक रूप से कमजोर करता है। उन्होने कहा कि सशक्त समाज के निर्माण के लिए सभी को मादक द्रव्यों से दूर रहना चाहिए।
इस मौके पर पाठशाला के समस्यत अपध्यापक व प्रवक्ता वर्ग सहित सहित अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा।
No comments:
Post a Comment