राकेश शर्मा: जसूर: 17 नवंबर 2019 को
पुलिस थाना क्षेत्र ज्वाली के तहत चलबाड़ा गॉव में ससुराल पक्ष पर अपनी बहु को एक साजिश के तहत जान से मरने के आरोप लग रहे हैं। संदिग्ध परिस्थितियों के हुयी इस मौत को मायके पक्ष ने हत्या करार देते हुए ससुराल पक्ष पर जसविंदर कौर को मारने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर अस्पताल पहुंचाया जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जंदराईं निचली (पठानकोट) की जसविंदर कौर की शादी 07 अप्रैल 2019 को चलवाड़ा (ज्वाली) के प्रदीप सिंह सपुत्र केसर सिंह के साथ हुई थी।
मायके पक्ष से जसविंदर कौर के छोटे भाई दलवीर सिंह, दिलावर सिंह, छोटी बहन प्रियंका व छोटी बहन जसवीर कौर ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बहन जसविंदर कौर को शुरू से ही ससुराल पक्ष बाले तंग करते और मारते पीटते थे। ससुराल पक्ष वाले हमेशा उनसे दहेज की मांग करते थे।
वहीं पठानकोट से मायके पक्ष के साथ आए सरपंच प्रकाश सिंह व पँचायत सदस्य सुरिंदर सिंह ने बताया कि जसविंदर कौर के माता पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। जसविंदर कौर की शादी चलवाड़ा (ज्वाली) के प्रदीप के साथ हुई थी और शादी का खर्चा भी प्रकाश सिंह ने ही किया था।
प्रकाश सिंह का कहना है कि उस समय ससुराल पक्ष की कोई भी मांग नही थी। लेकिन शादी के दो महीने बाद ही ससुराल पक्ष ने लड़ाई झगड़ा शुरू कर दिया। जसविंदर कौर के छोटे भाई बहन जब अपनी बहन से मिलने गए तो उन्हें भी धक्के मारे गए।
उन्होंने बताया कि जसविंदर कौर लगभग दस दिन पहले अपने मायके आई थी और उसने बताया कि मुझे सास, जेठानी व पति मारते हैं और मुझे जान से मारने की साजिश की जा रही है। प्रकाश सिंह ने कहा कि जसविंदर कौर ने बताया था कि उस से जबरदस्ती तलाक लेने का दवाब भी बनाया जा रहा था।
जसविंदर कौर के मायके की ओर से आये लोगों ने प्रसाशन से मांग की है कि इन बच्चो को इंसाफ दिलाया जाए और अपराधियों पर उचित कार्यवाही की जाए।
डीएसपी ज्वाली ओंकार सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मृतका के पति प्रदीप सिंह पुत्र केसर सिंह गांव व डाकघर चलवाड़ा तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा, सास लिपि देवी पत्नी केसर सिंह व जेठानी नीलम देवी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए टांडा भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम के बात शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा। मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
वीडियो के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment