Thursday, November 21, 2019

दुःखद : आखिर ज़िंदगी की जंग हर गई आरती



राकेश शर्मा: जसूर: 21 नवंबर 2019


पुलिस थाना क्षेत्र नूरपुर के तहत 11 नवंबर को नूरपुर सुलियाली मार्ग पर हुए सड़क हादसे में गम्भीर रूप से घायल हुई लड़की ने भी वीरवार को चचेरे भाई की रस्मकिरया वाले दिन दम तोड़ दिया। अस्पताल में पिछले कई दिनों से ज़िंदगी और मौत की जंग लड़ते लड़ते पंद्रेहड निवासी आरती भी आखिर  जिंदगी की जंग हार गई । 


उल्लेखनीय है कि 11 नवंबर को नूरपुर सुलयाली मार्ग पर हुए एक सड़क हादसे में बाईक सवार दो लोग गम्भीर रूप से घायल हुए थे। दोनों घायल रिश्ते में भाई बहन थे जो कि नूरपुर से जन्मदिन का केक लेकर अपने गांव ठाना जा रहे थे कि इसी दौरान खज्जन में बाइक के स्किड होने से दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। 


गम्भीर रूप से घायल दोनों को पठानकोट के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां ज़ख्मों की ताव न सहते हुए नितिन पुत्र राकेश ने दम तोड़ दिया। वहीँ वीरवार को हादसे का शिकार हुई आरती पुत्री स्व बलवंत सिंह निवासी ठाना भी अपने भाई की रस्मकिरया वाले दिन जिन्गदी की जंग हार गई।


पंचायत प्रधान सिकन्दर राणा ने बताया कि आरती एक निर्धन परिवार से संबंध रखती थी। पिता का साया भी सर से उठ चुका था और माँ तीन बच्चों का जैसे तैसे पालन पोषण कर रही थी लेकिन हादसे ने उन्हें तोड़ कर रख दिया है। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया है कि पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान कर पीड़ित परिवारों की मदद करे। 


वहीँ नूरपुर थाना प्रभारी मोहन लाल भाटिया ने बताया कि मृतका आरती के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है ।।


No comments:

Post a Comment