Tuesday, November 19, 2019

VHP की चेतावनी: प्रशासन अपनाये कड़ा रुख: अप्रिय घटना घटी तो प्रशासन होगा जिम्मेवार



राकेश शर्मा: 19 नवंबर 2019


नूरपुर उपमंडल के प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर स्थित सब्ज़ी मंडी के पीछे कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से मस्जिद निर्माण के संबंध में मंगलवार को विश्वहिंदू परिषद सहित अन्य हिंदू संगठनों द्वारा एसडीएम नूरपुर डॉ सुरिंदर ठाकुर को ज्ञापन सौंपा गया।


विश्वहिंदू परिषद के जिला बिशेष सम्पर्क प्रमुख भूषण शर्मा, बजरंग दल प्रान्त संयोजक सभ्य लौटिया, गो सेवक प्रमुख अर्पण चावला, नितिन प्रजापति ने बताया कि आज एसडीएम नूरपुर को एक ज्ञापन सौंप कर जसूर खड्ड के किनारे पिछले काफी समय से भारी तादाद में अवैध रूप से झुग्गी झौंपडियों में रह रहे लोगों को तुरंत प्रभाव से वहां से हटाने की मांग की गई है। 


उन्होंने कहा कि प्रशासन को पहले भी कई बार इन लोगों की अवैध व संदिघ्द गतिविदियों के वारे बताया गया था कि इन लोगो की वेरिफिकेशन की जाए और पता किया जाए कि ये लोग कहा से आए हैं। लेकिन प्रशासन द्वारा इन लोगों के खिलाफ कोई खास कार्रवाही अम्ल में नहीं लाई गई नतीज़न इन लोगों की संख्या दिन परिदिन बढ़ती गई। उन्होंने कहा कि यह लोग चेन स्नैचिंग जैसी गतिविदियों में भी लिप्त पाए गए हैं। 


इन्हीं लोगों द्वारा पिछले कुछ दिनों से गुपचुप तरिके से झुग्गीयों के पास अबैध मस्जिद का निर्माण किया जा रहा था। स्थानीय लोगो की सहायता से हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने उस अवैध निर्माण को रोका। 


विश्वहिंदू परिषद के जिला बिशेष सम्पर्क प्रमुख भूषण शर्मा ने प्रशासन से अपील करते हुए कहा है कि प्रशासन अति शीघ्र कार्यवाही करे और तुरन्त इन्हें हिमाचल की सीमा से बाहर किया जाए। उन्होंने कहा की न तो इन लोगों का कोई पक्का अता पता नहीं है लेकिन फिर भी इनमे से कई अपने आधार कार्ड व राशन कार्ड बनवाने में सफल हो चुके हैं। 


उन्होंने कहा कि इन लोगों के आधार कार्ड और राशन कार्ड किन लोगों ने और किस मकसद से बनवाये इसकी जाँच होनी चाहिए और दोषी लोगों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र ही इन लोगों को वहां से नहीं हटाया गया तो उसके बाद किसी भी अनहोनी के लिए प्रशासन जिम्मेवार होगा। 


वहीँ एसडीएम नूरपुर डॉ सुरिंदर ठाकुर का कहना है कि विश्व हिन्दू परिषद ने उन्हें जो ज्ञापन सौंपा है उस संबंध में पुलिस को जांच के निर्देश दिए जा रहे हैं। अगर यह लोग यहाँ के स्थाई निवासी नहीं हैं तो इन्हे तुरंत यहाँ से हटाया जायेगा। 


इस मौके पर ममता हिन्दू (धर्मप्रसार पूर्णकालिक), अर्पण चावला (गोसेवा प्रमुख), अंकुश रॉकी (शिवसेना उपाध्यक्ष), कपिल चौधरी (बजरंग दल सहसंयोजक), रवि मेहरा, डॉ प्रदीप, राकेश शर्मा, संजीव महाजन सहित हिन्दू संगठनों के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment