राकेश शर्मा: जसूर: 10 नवंबर 2019
आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट महासंघ नूरपुर के चुनाब रविवार को शिव मंदिर परिसर मठोली में संपन्न हुए। चुनाब में उपमंडल में कार्यरत लगभग सभी फार्मासिस्टों ने भाग लिया। चुनाब में राकेश शर्मा को सर्वसम्मति से संघ का प्रधान नियुक्त किया गया। वहीं प्रशोतम कुमार को महासचिव व नूतन वर्धन को वरिष्ठ उपप्रधान चुना गया।
इसके अतिरिक्त सुलिन्द्र कुमार व शिव कुमार को उप प्रधान, आशीष कुमार को कोषाध्यक्ष, टेहल सिंह को सह सचिव, वीना देवी को प्रैस सचिव तथा विजयपाल को मुख्य सलाहकार चुना गया। वहीं राकेश कौशल, अतुल रपोतरा, अंजलि गौरा, सुमन कुमार को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया।
नवनियुक्त महासचिव प्रशोतम कुमार ने बताया कि आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट वर्ग आज कई समस्याओं से झूझ रहा है। उन्होने आयुर्वेदिक फार्मासिस्टों को संशोधित वेतनमान जारी करने, आयुर्वेदिक फार्मासिस्टों के रिक्त पद भरने तथा अनुबंध पर लगे आयुर्वेदिक फार्मासिस्टों को 2 बर्षों में नियमित करने, बी फार्मा के लिए आयुर्वेदिक फार्मासिस्टों को 25 प्रतिशत विभागीय आरक्षण देने, आयुर्वेदिक फार्मासिस्टों को समय समय पर रिफ्रेशर कोर्स करवाने का आग्रह भी सरकार से किया।
No comments:
Post a Comment