Tuesday, November 5, 2019

INTACH हैरिटेज जोनल स्तरीय क्विज प्रतियोगिता: काँगड़ा ने मारी बाज़ी


राकेश शर्मा: जसूर: 04 नवंबर 2019



इन्टैक {The Indian National Trust for Art and Cultural Heritage (INTACH)} के सौजन्य से जोनल स्तरीय हैरिटेज क्विज प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सोमवार को आदर्श भारतीय पब्लिक स्कूल जसूर में आयोजित किया गया। फाइनल मुकाबले में काँगड़ा व मंडी की टीमों के बीच मुकाबला हुआ जिसमे काँगड़ा ने बाज़ी मार ली। मारी 


प्रतियोगिता में INTACH की प्रदेश संयोजिका एवम महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा मालविका पठानियाँ ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। हैरिटेज क्विज प्रतियोगिता जोनल स्तरीय मुकाबले में डीएवी स्कूल मंडी और शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल धर्मशाला के दो दो छात्रों ने भाग लिया। जिसमे उक्त बिषय के सम्बन्ध में 125 प्रश्न पूछे गए। राज्यस्तरीय क्विज प्रतियोगिता में शिवालिक इंटरनेशन स्कूल धर्मशाला के बच्चे प्रथम आये जो कि अब राष्ट्रीय स्तर पर होने बाली प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में भाग लेंगे।



मुख्यातिथि मालविका पठानियाँ ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया और अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश के 50 स्कूलों में यह प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई थी और सोमवार को इसका फ़ाइनल मुकाबले के विजेता राष्ट्रीय और राष्टीर विजेता अन्तर्राष्रतीय स्तर पर आगे जाएंगे । उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ साथ बच्चों को अपनी संस्रकृति और धरोहरों के सरंक्षण की जागरूकता बढ़ाना ही भारतीय  राष्ट्रीय फार आर्ट एंड कल्चर हेरिटेज का मुख्य लक्ष्य है।


उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रदेश के सभी सरकारी और निजी सभी स्कूलों हो ताकि बच्चों को अपनी संस्कृति व धरोहरों के सरंक्षण के प्रति जागरूकता बढ़े । इस अवसर पर ग्राम पंचायत कमनाला के उपप्रधान ईशर सिंह, संजय शर्मा- प्रधानाध्यापक आदर्श भारतीय पब्लिक स्कूल जसूर, गोविंद पठानिया, सुरेश शर्मा, निशा व अन्य गणमान्यों सहित अनेक लोग मौजूद रहे ।।    


No comments:

Post a Comment