भूषण शर्मा: नूरपुर: 04 नवंबर 2019
तलवाड़ा में मेडिकल कालेज तथा स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए समाजसेवक शिवम शर्मा और स्थानीय निवासी 20 सितम्बर से क्रमिक अनशन पर हैं। आज 03 सितम्बर 2019 को पंजाब और हिमाचल के हजारों लोगों ने लक्ष्मी नारायण मन्दिर के पास -तलवाडा में मैडिकल कालेज या पी जी आई सैटेलाइट की मांग के समर्थन में एक जलसे का आयोजन किया गया।
इस संघर्ष में तलवाड़ा की सभी राजनैतिक, धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं एकजुट होकर अपनी आवाज़ बुलंद कर रही हैं। अनशन टीम क्षेत्र के वरिष्ठ पदाधिकारियों तथा प्रभावशाली लोगों से सम्पर्क करके समर्थन जुटाने के लिए प्रयासरत है। यदि पंजाब सरकार तलवाड़ा में मेडिकल कालेज की स्थापना करती है तो मृत अवस्था में चल रहे तलवाड़ा अस्पताल को संजीवनी मिलेगी, बी बी एम बी की बेकार पड़ी सैकड़ों कनाल ज़मीन का भी सदुपयोग होगा तथा लोगों विशेष कर निर्धन जनता को घर के पास स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगीं।
इससे केवल तलवाड़ा ही नहीं बल्कि पंजाब तथा हिमाचल की सैकड़ों पंचायतों की जनता लाभान्वित होगी। पौंग बांध के बनने पर हिमाचल प्रदेश के सैकड़ों परिवार उजड़ कर विभिन्न स्थानों पर बसे हैं, उनकी करोड़ों रुपयों की जमीन सदा सदा के लिए खाली करवा कर बी बी एम बी को सौंप दी गई ।
यदि सरकार तलवाडा में मैडिकल कालेज या पी जी आई सैटेलाइट की मांग को पूरा करती है तो हजारों पौंग बांध विस्थापित परिवारों के जख्मों पर मरहम लगेगा। अतः स्वाभाविक है कि इस अनशन में दोनों प्रदेशों की सीमावर्ती क्षेत्र की जनता शामिल होगी तथा उचित एवं जायज मांग के पूरा होने तक संघर्ष जारी रखेगी ।
No comments:
Post a Comment