राकेश शर्मा: 27 नवंबर 2019
उपमंडल फतेहपुर के तहत जसूर-तलवाड़ा मार्ग पर बुधवार सुबह लगभग 10 वजे रैहन स्थित स्टेडियम चौक पर स्कूटी पर सवार एक महिला की निजी बस के नीचे आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान महिला रेणू बाला (30) रोड़ (रैहन) के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेणू बाला बुदवार सुबह लगभग 10 बजे अपनी स्कूटी पर सवार होकर चमराल रोड़ से रैहन की ओर आ रही थी कि रैहन स्टेडियम चौक पर फतेहपुर की ओर से आ रही एक नीजि बस के पिछले टायर के नीचे आ गई। जिस से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मामले पर पुष्टि करते हुए एसडीएम फतेहपुर बलवान चंद ने फोन पर वताया कि वे मौका पर हैं और पुलिस को जांच के अदेश दिए गये हैं। वहीँ फतेहपुर प्रशासन ने फ़ौरन राहत के तौर पर दस हजार रुपये जारी कर दिए हैं।
वहीँ रैहन पुलिस ने मौके पर पहुँच कर कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment