Sunday, November 24, 2019

नशे के खिलाफ करें आवाज बुलंद : रवि मैहरा - नशे के विरुद्ध महायुद्ध में बने सहयोगी




राकेश शर्मा: जसूर: 24 नवंबर 2019



यूथ ऑफ नूरपुर अगेंस्ट ड्रग्स की बैठक रविवार को जसूर में आयोजित की गई। बैठक में आगामी रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। 



यूथ ऑफ नूरपुर अगेंस्ट ड्रग्स के अध्यक्ष रवि मेहरा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमने नशे के विरुद्ध एक अभियान शुरू कर रखा है जिसके तहत लोगों खासकर युवाओं को नशे के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी के तहत क्षेत्र के बिभिन्न स्कूलों में जाकर बच्चों को नशे के दुष्प्रभाबों के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर किया जा रहा है। 



रवि मैहरा ने कहा कि इस अभियान में हमारे साथ नूरपुर व आस पास के काफी युबा स्वेच्छा से जुड़ रहे हैं और जिसके काफी अच्छे परिणाम भी सामने आ रहे हैं। अगर कहीं अबैध नशा किया जा बेचा जा रहा है तो उसकी जानकारी भी सदस्यों द्वारा पुलिस प्रशसन को मुहैया करवाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि युवाओं को नशे के चंगुल से बचाया जा सके। 



रवि मेहरा ने कहा कि इस अभियान में सरकार या प्रशासन की ओर से अभी तक कोई भी आर्थिक सहायता मुहैया नही करवाई जा रही है। सारा का सारा खर्च यूथ ऑफ नूरपुर अगेंस्ट ड्रग्स के सदस्य अपनी जेब से कर रहे हैं। कुच्छ दानी सज्जनों ने लोगों का जागरूक करने के लिए छापे जा रहे इश्तिहार वगैरा के लिए थोड़ी बहुत सहायता जरूर की है। 



रवि मेहरा ने लोगो से आह्वान किया है कि अगर आपके आस पास कहीं भी अबैध नशे का कारोबार किया जा रहा है तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें। इसके लिए कुछ हेल्प लाइन नंबर भी जारी किये गए हैं जिन पर जानकारी दी जा सकती है। 



नंबर इस प्रकार है: हिमाचल नशा निवारण नंबर: 1100, एसपी कांगड़ा: 8988800100, डीएसपी नूरपुर: 7876893649



इस मौके पर यूथ ऑफ नूरपुर अगेंस्ट ड्रग्स के उपाध्य्क्ष आकाश गुलेरिया, डॉ प्रदीप सिंगला, आकाश चौहान, अमन शर्मा, अमित शर्मा, अखिल भारती व अमित कुमार आदि सदस्य मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment