राकेश शर्मा: 06 नवंबर 2019
पुलिस थाना क्षेत्र नूरपुर के तहत पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग 154 पर नागावाड़ी में बुधवार शाम को एक हृदय विदारक दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। घटना शाम लगभग 5 के आस पास की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नागबाड़ी में एक कैंटर की चपेट में आने से स्कूटी चालक व स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई।
दोनों शादी के कार्ड देने के लिए बदूही से बाड़ी खड्ड की ओर जा रहे थे कि नागावाड़ी में हादसे का शिकार हो गए। दुर्घटना में स्कूटी सवार महिला कि मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल स्कूटी चालक ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया।
मृतक स्कूटी चालक की पहचान फांदी राम निवासी पंचेड़ बदूही के रूप में हुई है जबकि मृतक स्कूटी स्वर महिला की पहचान पुष्पा देवी पत्नी चंदू लाल निवास बडूखर के तौर पर हुई है।
वहीँ कैंटर चालक वाहन सहित मौके से मौके से फरार हो गया। कैंटर की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज़ खंगाली जा रही हैं। पुलिस थाना प्रभारी नूरपुर मोहन लाल भाटिया ने कहा कि मामल दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।
वहीं एक अन्य दुर्घंट्ना में राष्ट्रीय राजमार्ग 154 पर जसूर के निकट जाच्छ में एक कार के पेड़ से टकरा जाने के कारण कार में सवार तीन लोग घायल हो गए। जिनमें दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। तीनों घायल पुहाड़ा (मुकेरियां) के रहने वाले बताये जा रहे हैं। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नूरपुर के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।
घटना बुधवार को दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे उस समय हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार में सवार तीनों लोग पालमपुर में शादी समारोह में भाग लेकर मुकेरियां के वापस जा रहे थे कि अचानक जाच्छ में कार अनियंत्रित होकर आम के पेड़ से टकरा गई। जिसमें राहुल कटोच पुत्र जसमेर कटोच, गोविंद पुत्र अजय और सुरिन्द्रा पत्नी जसमेर निवासी पुहाडा (मुकेरियां) घायल हो गए।
No comments:
Post a Comment