राकेश शर्मा: जसूर: 09 नवंबर 2019 मौत
फोरलेन लोक बॉडी का आमरण अनशन शनिबार बारहवें दिन में जारी रहा। आमरण अनशन पर बैठे राजेश पठानिया की सेहत में लगातार गिरावट आ रही है लेकिन राजेश पठानिया का हौंसला अभी भी बुलंद है।
फोरलेन लोक बॉडी के अध्यक्ष राजेश पठानिया ने कहा कि हमारी सरकारें शुरू से ही राष्ट्रभक्तों व क्रांतिकारियों का गमन व शोषण करती आई है। यह परंपरा अग्रेजो के जमाने से ही चली आई है, ओर आज तक लगातार चल रही है।
हमारी मांगों को मानना या न मानना ये सरकार के हाथ मे है, परन्तु जो जायज मांगे होती है वो क्रांतिकारी मनवा कर ही दम लेते है। और अब हम भई पीछे हटने वालों में से नहीं हैं। अपनी जायज मांगों को मनबाने के लिए हमे किसी भी सीमा को लांघना पड़े उसके लिए हम तैयार हैं।
सरकार ने हमारे साथ भद्दा मजाक किया और लगभग चार हज़ार लोगो का हक मारा हम उसको कभी सहन नही करेंगे। राजेश पठानिया ने कहा हम जो लड़ाई लड़ रहे है, उसमे या तो कामयावी मिलेगी या फिर मौत। राजेश पठानिया ने कहा कि मेरी एक अंतिम इच्छा है कि अगर इस लड़ाई में मेरे प्राण चले जाए तो मेरा अंतिम संस्कार इसी हाइवे के ऊपर किया जाए।
वहीँ फोरलेन लोक बॉडी के सदस्यों व समर्थन में आए हुए लोगो ने सरकार के रोष स्परूप बाजार में रैली निकाली और नारेबाजी की। रैली के दौरान धर्मशाला से आ रहे भाजपा के पूर्व राज्यसभा सदस्य कृपाल परमार रैली के सामने आ गए। फोरलेन लोक बॉडी ने कृपाल परमार का घेराव किया और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।
ज़िला परिषद सदस्य व लगातार समर्थन कर रहे उदय पठानिया ने बताया कि रास्ते से गुजर रहे पूर्व राज्यसभा सदस्य कृपाल को रोककर समस्या बताई गई। कृपाल परमार ने कहा कि आप अपनी मांगे बताए में आपकी मांगो को प्रदेश के मुख्यमंत्री के पास रखूंगा।
उदय पठानिया ने कहा कि लोगो मे रोष है कि राजेश पठानिया को बारह दिन लगातार आमरण अनशन पर बैठे हुए हो गए है और सरकार की तरफ से न कोई अधिकारी ओर न ही कोई नेता मिलने आया है। आशंका है कि अगर जल्दी से जल्दी इसका समाधान नही हुआ तो हालात वद से बदतर हो जाएंगे।
No comments:
Post a Comment