Monday, November 4, 2019

जानिए: अटाहडा पुल पर 4 घंटे तक क्यों फंसे रहे लोग



राकेश शर्मा: 04 नवंबर 2019



सोमवार को हैदराबाद की मोबाइल ब्रिज इन्सपेक्शन यूनिट की ओर से अटाहडा पुल की जांच की गई। जांच उपरांत वरिष्ठ इंजीनियर राजेश जक्का हैदराबाद ने बताया कि पुल क्षतिग्रस्त है। अगर इसकी रिपेयर की जाती है तो यह लगभग 15 साल और चल सकता है। उन्होंने बताया कि उक्त पुल मात्र 35 प्रतिशत तक सही स्थिति में है। उल्लेखनीय है कि इस पुल का निर्माण आज से लग़भग 35 साल पहले किया गया था। 

जसूर- इंदौरा मार्ग पर अटाहडा पुल की मजबूती की जांच के लिए मैसर्ज सत्रा इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड  की टीम द्वारा एम बी आई यू मशीन से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान लगभग 4 घंटे तक यातायात अवरुद्ध रहा हालांकि इसके लिए प्रशासन द्वारा पहले ही हिदायतें दी गई थीं। फिर भी कई घंटों तक सड़क के दोनों ओर जाम लगा रहा कई लोगों को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। 


लोगों का कहना है कि छोटी गाड़ियों के लिए विभाग द्वारा कोई भी बाईपास का इंतजाम नहीं किया गया जिसके कारण छोटी गाड़ी को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोगों ने इसके लिए विभाग को जिम्मेदार ठहराया है। यात्रियों का कहना है कि उन्हें आपातकाल में अपनी गाड़ियों को वापस करना पड़ा तथा लगभग 10 -15 किलोमीटर लम्बे अन्य रास्तों का सहारा लेकर अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचना पड़ा। 


इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता अखिल चौधरी का कहना है कि विभाग द्वारा पुल के आवश्यक निरीक्षण हेतु इस मार्ग को 4 घंटे तक बंद करने का करने की जानकारी मीडिया के माध्यम से लोगों को दे दी गई थी। 


No comments:

Post a Comment