राकेश शर्मा: जसूर: 16 नवंबर 2019
विकास खण्ड नूरपुर की पंचायत छतरोली में प्रधान पद के हो रहे उपचुनाव चुनाब से ठीक एक दिन पहले स्थगित कर दिए गए हैं। 17 नवंबर को होने वाला यह चुनाब अब 29 नवम्बर को होगा जिसके लिए राज्य चुनाव आयोग तथा जिला चुनाव अधिकारी (पंचायत) व जिलाधीश कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने अधिसूचना जारी कर दी है।
उल्लेखनीय है कि अप्रैल माह में छत्रोली पंचायत के प्रधान की मृत्यु होने से उक्त खली चल रहे प्रधान पद लिए उपचुनाव हो रहा था। उपचुनाव के लिए प्रधान पद के दावेदारों में चार लोग मैदान में थे जिन्हें 7 नवंबर को चुनाव चिन्ह आवण्टित किये गए थे। जिसके बाद चारों उम्मीदवारों ने अपना चुनाव प्रचार जोरों शोरों से शुरू कर दिया।
लेकिन चुनाब से कुछ ही घंटे पहले यानि की 15 नवम्बर को दोपहर लगभग 2 बजे प्रत्याशियों को सूचना दी गई कि उनके चुनाव चिन्ह बदल दिए गए हैं। जिसके लिए तकनीकी कारणों का हवाला दिया गया।इस अदला बदली में एक प्रत्याशी का चुनाब चिन्ह तो वही रहा लेकिन बाकि के तीन प्रत्याशियों के चिन्ह बदल दिए गए।
ऐसे में पैदा हुए अफरातफरी के माहौल के बीच तीन उम्मीदवारों ने अपना विरोध दर्ज करवाते हुए इसकी शिकायत चुनाव आयोग, जिलाधीश काँगड़ा सहित प्रशासन को करते हुए चुनाब को तुरंत प्रभाव से स्थगित करने या फिर पहले वाले चुनाव चिन्ह पर ही चुनाव करवाने का आग्रह किया था।
इसी के चलते छतरोली पंचायत उपचुनाव अब 29 नवंबर को होगा। जिसके लिए 18 नवंबर को प्रातः 11 बजे प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किये जायेंगे। 29 नवंबर को सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर ३ बजे तक वोट डेल जा सकेंगे। वोट डालने की प्रक्रिया पूरी होते ही ग्राम पंचायत हेडक्वार्टर में वोटों की गिनती का कार्य शुरू हो जायेगा।
वहीँ चुनाव प्रक्रिया को आगे सरकाये जाने से चुनाव लड़ रहे तीन प्रत्याशियों ने राहत की सांस ली है लेकिन वहीँ अब सभी प्रत्याशियों को फिर से नए चुनाव चिन्ह के साथ मतदाताओं तक पहुंचना पड़ेगा। जिसके लिए समय और पैसा दोनों लगाने पड़ेंगे।
No comments:
Post a Comment