Friday, November 29, 2019

सफाई के साथ कमाई भी: जानिए कैसे



राकेश शर्मा: जसूर: 29 नवंबर 2019 


नूरपुर शहर को प्लास्टिक कचरे से मुक्ति दिलाने के लिये पुनः चक्रित न  होने वाले और सिंगल यूज़ प्लास्टिक को नगर परिषद नूरपुर 75 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से खरीदेगी।  यह जानकारी नगर परिषद नूरपुर के कार्यकारी अधिकारी एवम तहसीलदार डॉ गणेश ठाकुर ने आज यहां  दी।


उन्होंने कहा कि प्रदेश को प्लास्टिक कचरे से मुक्ति दिलाने के लिए राज्य सरकार द्वारा गत 01 अक्तूबर से 'बाय बैक पॉलिसी' अधिसूचित की गई है और दो अक्तूबर को मुख्यमंत्री द्वारा इस नीति को विधिवत रूप से शुरू किया गया है। 


उन्होंने बताया कि इस पॉलिसी के तहत नगर परिषद द्वारा पुनः चक्रित नहीं होने वाले और सिंगल यूज़ प्लास्टिक को खरीदने के लिये नगर परिषद के कार्यालय परिसर में संग्रहण कलेक्शन सेंटर स्थापित किया गया है।  


जिसमें कूड़ा  बीनने वालों तथा  डोर- टू -डोर कूड़ा एकत्रित करने वालों से 75 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से प्लास्टिक कचरा खरीदा जाएगा। यद्यपि दुकानदार इस प्लास्टिक को  नहीं बेच पाएंगे।


कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि कूड़ा बीनने वालों तथा डोर- टू -डोर कूड़ा एकत्रित करने वालों से इस संदर्भ में बैठक कर जानकारी प्रदान की गई है कि इस कार्य के लिये उन्हें नगर परिषद कार्यालय में पंजीकरण करवाना आवश्यक होगा।  


जिसके लिए उन्हें अपने आधार कार्ड तथा बैंक खाता की फोटो प्रति देना अनिवार्य होगी। उन्होंने बताया कि  खरीदे जाने वाले प्लास्टिक की राशि संबंधित व्यक्ति के बैंक खाते  में जमा करवाई जाएगी। 


ठाकुर ने बताया कि इस अभियान के तहत स्थानीय पंचायतें भी अपनी-अपनी पंचायत में एकत्रित सिंगल यूज़ प्लास्टिक को नगर परिषद के कलेक्शन सेंटर में बेच सकती हैं।


2 comments: