भूषण शर्मा: नूरपुर: 01 नवंबर 2019
तीसा भंजराड़ू मार्ग पर शुक्रवार को उस समय अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया जब कालोनी मोड़ पर खड़ी एक नैनो कार अचानक धू धू कर जलने लगी। हादसे का पहलु यह रहा कि कार में बैठे दो बच्चे इस हादसे में बाल बाल बच गए।
घटना दोपहर लगभग तीन बजे के आसपास की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार के अगले हिस्से से अचानक धुएं के साथ आग की ऊंची लपटें उठने लगीं तो हड़कंप मच गया।
आग की लपटों को देखते हुए स्थनीय लोगो ने तुरंत पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। इस दौरान स्थानीय लोगो ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बच्चो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
आग की लपटों को देखते हुए स्थनीय लोगो ने तुरंत पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। इस दौरान स्थानीय लोगो ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बच्चो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
थोड़ी ही देर में पुलिस भी व अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुँच गई। अग्निशमन विभाग के मनोज कुमार फायर मेन ने अपनी टीम सहित तुरंत मौके पर पहुँच कर आग पर काब पा लिया।
कार मालिक का नाम रवि कुमार निवासी मधुवाड बताया जा रहा है। जो कि किसी काम से भंजराड़ू आये हुए थे। रवि ने कार को पार्क कर बच्चो को गाड़ी में बिठा कर और खुद उतर कर किसी काम से दुकान में गया था। लेकिन इतनी ही देर में कार में से धुआं निकलने लगा।
कार मालिक का नाम रवि कुमार निवासी मधुवाड बताया जा रहा है। जो कि किसी काम से भंजराड़ू आये हुए थे। रवि ने कार को पार्क कर बच्चो को गाड़ी में बिठा कर और खुद उतर कर किसी काम से दुकान में गया था। लेकिन इतनी ही देर में कार में से धुआं निकलने लगा।
कार करीब आधे घंटे तक धधकती रही। वहीँ टायर फटने से धमाके भी हुए। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग से कार की सीट व टायरों के साथ इंजन भी पूरी तरह स्वाह हो गया।
गनीमत यह भी रही कि अन्य गाड़ियां आग की चपेट में आने से बच गईं अन्यंथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था। अग्निशमन विभाग से मनोज कुमार फायर मेन ने अपनी टीम समेत तुरन्त मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया
गनीमत यह भी रही कि अन्य गाड़ियां आग की चपेट में आने से बच गईं अन्यंथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था। अग्निशमन विभाग से मनोज कुमार फायर मेन ने अपनी टीम समेत तुरन्त मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया
No comments:
Post a Comment