Wednesday, November 20, 2019

गायत्री सेवा समिति नूरपुर ने जरूरतमंद बच्चों को बांटे स्वेटर तथा बूट



राकेश शर्मा: 20 नवंबर 2019 ने 


गायत्री सेवा समिति नूरपुर की तरफ से बुधवार को बीटीसी कन्या राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नूरपुर में एक शिविर लगा कर जरूरतमंद बच्चों की मदद की गई। गायत्री सेवा समिति नूरपुर की ओर लगाया जाने वाला यह 203वां शिविर था। इसी तरह कैंप लगा कर समिति द्वारा गरीब व असहाय लोगो की मदद की जा रही है। बुधवार को समिति की ओर से बीटीसी कन्या राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नूरपुर में एक शिविर लगा कर जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर तथा बूट आदि भेंट किये गए। 





उल्लेखनीय है कि समिति द्वारा स्कूल के गरीब बच्चों को भी गोद लिया गया है, जिसका सारा खर्चा समिति बहन करती है। इस अवसर पर गायत्री सेवा समिति के महा सचिव सुरेश शर्मा, सिमरन शर्मा, जीवन महाजन, सुरेखा शर्मा तथा स्कूल के अध्यापकगण मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment