राकेश शर्मा: जसूर: 17 अक्तूबर 2019
पुलिस थाना नूरपुर की टीम ने बीरवार को खज्जन में 6.7 ग्राम चिट्टा व 65 नशे के कैप्सूल सहित दो लोगों को पकड़ने में सफलता हासिल की।
निरीक्षक मोहन लाल भाटिया प्रभारी थाना नूरपुर ने अपनी टीम सहित गांव खज्जन में दो अलग अलग व्यक्तियों को नशीले पदार्थों सहित धर दबोचा।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अक्षय कुमार पुत्र मोती राम गांव व डाo तलाड़ा तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा के कब्जे से 6.7 ग्राम हेरोइन (चिट्टा)
तथा सुरजीत कुमार पुत्र विजय बीरबर्धन गांव खज्जन तहसील नूरपुर के कब्जे से 65 नशे के कैप्सूल Proxivon Spasmo एक इनोवा कार नo HP68A-2778 में बरामद करके गिरफ्तार किया है।
पुलिस दोनों आरोपियों के विरूद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर रही है।
No comments:
Post a Comment