राकेश कुमार: 06 अक्तूबर 2019
पुलिस थाना ज्वाली के तहत पड़ते हरनोटा में रविवार को एक आल्टो कार के पलट जाने से कार चालक की मौत हो गई। कार में सुशील कुमार अकेला ही सवार था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जसूर-ज्वाली मार्ग पर हरनोटा में सफेद रंग की आल्टो कार नंबर एचपी 12बी-0318 अचानक पलट गई जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। कार के पलटने की सूचना ज्वाली पुलिस को दी गई, जिस पर ज्वाली पुलिस ने मौका पर पहुंच कर लाश व कार को कब्जे में ले लिया।
मृतक की पहचान सुशील कुमार (30) निवासी नालागढ़ के रूप में हुई है। जांच अधिकारी मलकीयत सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के आने के उपरांत ही पता चल पाएगा कि सुशील कुमार कार लेकर कहां गया था।
वहीं एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को कब्जे में ले लिया है तथा छानबीन जारी है।
No comments:
Post a Comment