राकेश शर्मा: जसूर: 22 अक्तूबर 2019
फोरलेन लोक बॉडी पठानकोट मंडी की बैठक मंगलबार को नागाबाड़ी में आयोजित की गई। जिसमें प्रस्तावित पठानकोट मंडी फोरलेन प्रभावित लोगों ने विस्तार से अपनी-अपनी समस्याएं रखीं। बैठक में सामने आया कि कुछ लोगों की हालत वास्तव में दयनीय हो गई है।
फोरलेन बनने की घोषणा के करना लोगों ने बैंक से ऋण उठा लिए और अब फोरलेन बनने में अत्यधिक देरी के कारण न इधर के रहे न उधर के। वहीँ लोगों से बैंक अपना संपूर्ण पैसा वापस मांग रहा है।
बैंकों की मनमानी के कारण इज्जतदार लोग आत्महत्या करने मजबूर हो रहे हैं। आरोप लगाए जा रहे हैं कि इसी के चलते भड़वार में दो लोगों की मौत हो चुकी।
इस मौके पर जिला परिषद उदय सिंह पठानिया ने कहा कि सरकार को चाहिए कि लोक बॉडी द्वारा आमरण अनशन की चेतावनी चलते समस्या का अति शीघ्र समाधान करें। अन्यथा हम संघर्ष की कोई भी सीमा लांघने को मजबूर होंगे।
वहीँ फोरलेन लोक बॉडी के प्रमुख राजेश पठानिया ने कहा की प्रधानमंत्री, नितिन गडकरी एवं हिमाचल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को लिखित में आमरण अनशन की चेतावनी दी थी। आज छः दिन हो गए हैं परंतु सरकार की ओर से हमें कोई प्रतिक्रिया प्राप्त ना हुई है।
राजेश पठानिया ने कहा की हिमाचल सरकार जल्द इस पर कोई समाधान निकालें। क्योंकि लोगों की हालत फोरलेन पठानकोट मंडी ना बनने से बहुत दयनीय हो चुकी है। अगर 29 तारीख से पहले हमें कोई उपयुक्त उत्तर मुख्यमंत्री की ओर से ना मिला तो हम अपने आमरण अनशन के वादे पर अडिग हैं। इस दौरान कोई भी घटना घटती है तो इसकी सारी जिम्मेदारी केंद्र व राज्य सरकार की होगी।
इस मौके पर राजेश पठानिया के अलावा जिला परिषद उदय सिंह पठानिया, श्याम सिंह, नरेंद्र कुमार, दिल शेर सिंह, गुड्डू पठानिया, गुरमीत सिंह, बलवान सिंह, राज सिंह, विक्रांत सिंह, मंगल सिंह एवं अनेक फोरलेन प्रभावित मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment