राकेश शर्मा: जसूर: 24 अक्तूबर 2019 आधुनिक में दीपावली की धूम
आधुनिक स्कूल जसूर में बीरवार को दिवाली महोत्सव के उपलक्ष्य पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल के चार सदनो एक्सीलैन्ट, ब्रीलिएन्ट, जीनियस व मैक्रोमाइन्ड तथा कक्षावार छात्रो में विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रधानाध्यापक सुशवीन पठानिया व उपप्रधानाध्यापक निर्मल ठाकुर ने की।
सर्वप्रथम स्कूल के छात्रो ने स्कूल परिसर से लेकर राष्ट्रीय मार्ग तक सडक की सफाई की। उसके बाद रंगोली प्रतियोगिता में सीनियर सदन में मैक्रोमाइन्ड सदन के छात्रो में श्रुति, प्रिया, कोमल, अंजलि, आरुषि, सुहानी व सुरेन्द्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
रंगोली में जूनियर सदन में एक्सीलैन्ट सदन के छात्रो कारुवी, जानवी, अदिति, नीलाक्षी, पनव, सूर्यान्श, कोमल ने क्रमश्: प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कक्षावार डान्स प्रतियोगिता में नर्सरी ए से अनन्या, बी से पीहू, अरनव, एल्.के.जी ए से रुबिका, अनमोल, एल्.के.जी. बी से नक्षिता, अहाना, अनुज, यू .के.जी.ए से अराधना, नक्ष, गोपेश, यू.के.जी.बी. से अनन्या, भूमिका, आराध्य, अमन, प्रथम ए से अंशिका, दिव्यान्श, प्रथम बी से मानवी, मनु, दूसरी ए से महक, कार्तिक, बी से मानवी, हरप्रीत, तीसरी से राधिका, मनजोत, अनमोल, चौथी ए से जानवी, भानु, बी से अजलि, अनुज, पांचवी ए से पावनी, अभिषेक, बी से वन्शिका, अभिनव, छठी ए से खुशबू, नीलाक्षी, छठी बी से शिव, नवी, प्रतिभा, सातवी से आस्था व शुभ, आठवी से सृष्टि, विशाल, नवमी से सिया व दसवी से श्रुति, समृति क्रमश: प्रथम स्थान पर रहे।
दिवाली उपलक्ष में सवसे आकर्षक प्रतियोगिता विज्ञान माँडल प्रदर्शनी की रही जिसमे कक्षावार छठी से दसवी तक के छात्रो ने विभिन्न प्रकार के माँडल प्रस्तुत कर व उनके बारे में परीक्षक द्वारा पूछे गए विभिन्न प्रश्नों के उत्तर देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस विशेष व ख़ास कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार करने में स्कूल के विज्ञान विभागाध्यक्ष अध्यापिका मधु व उनके सहायक विज्ञान अध्यापक सरला, अन्जु, रुपेन्द्र व अदिति का विशेष योगदान रहा। कक्षा पाचवी से वन्शिका व अन्किता ने जल -प्रदूषण व वायु - प्रदूषण ने प्रथम व श्रुति, कार्तिक, अकाश ने गुरुत्वाकर्षण बल का माडल बनाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा छठी से दसवी तक के तकरीवन ९० छात्रो ने विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लिया जिसमे कक्षा पाचवी से वन्शिका व अन्किता ने जल -प्रदूषण व वायु - प्रदूषण ने प्रथम व श्रुति, कार्तिक, अकाश ने गुरुत्वाकर्षण बल का माडल बनाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा छठी में मानिक, अन्तरिक्ष, असतित्व, सूर्यावन्श, पारस ने जल चक्र, सातवीं में ओजस व सुजल ने ऊष्मीय परिसन्चरन, आठवी में रिधम व विशाल ने यूनिवर्सल ज्वाइन्ट, सोनाली, प्रिया,सुषमा ने ग्लोबल - वार्मिग का माडल बनाकर प्रथम प्रथम व द्वितीय, नवमी में सिया व कनिका ने सौर - ऊर्जा का माडल, दसवी से पीयूष ने मानव - किडनी का माडल बनाकर क्रमश्: प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विज्ञान प्रदर्शनी में सबसे सुन्दर माडलआठवी कक्षा के रिद्धम व विशाल द्वारा प्रस्तुत यूनीवर्सल ज्वाइन्ट व दसवीं के पीयूष द्वारा मानव - किडनी का माडल परिक्षक द्वारा सबसे बढिया अन्कित किया गया।
स्कूल के विभिन्न सदनो के प्रभारी अध्यापक गुलशन, रीना, लीना, अन्जु, रुपेन्द्र, अनिता, मधु, वन्दना, सरला, मन्जु, पूनम, डिम्पल, मल्लिका, अदिती, रुचिका, पूनम, सिमरन, सुमन, लक्ष्मी, सुचेता, रजनी, राजेश व रवि विशेष रुप से उपसिथत रहे व छात्रो को उनके इस कार्यक्रम को सुचारु रुप देने में समय - समय पर उनकी सहायता की।
कार्यक्रम के आख़िर में स्कूल के प्रधानाध्यापक सुशवीन पठानियां व निर्मल ठाकुर ने सभी छात्रो व उपसिथत जनसमूह को मिठाईया बान्टकर दिवाली, विश्वकर्मा दिवस, गोवर्दन पूजा व भैया दूज के पावन पर्व की बधाई दी।
No comments:
Post a Comment